Friday, Mar 29 2024 | Time 10:17 Hrs(IST)
image
राज्य


प्रशिक्षु आईएएस अधिकारी रूपाणी से मिले

गांधीनगर, 31 मई (वार्ता) गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी से शुक्रवार को भारतीय प्रशासनिक सेवा- आईएएस की 2018-20 बैच के गुजरात को आवंटित नौ प्रशिक्षु आईएएस युवा अधिकारियों ने यहां औपचारिक मुलाकातकी।
सरदार पटेल राज्य प्रशासनिक भवन- स्पीपा के तत्वावधान में मुख्यमंत्री से मिलने वाले इन नौ युवा प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों में गुजरात की एक सहित छह युवतियां भी शामिल थीं।
श्री रूपाणी ने इन प्रशिक्षु अधिकारियों को उनके प्रशिक्षण काल के दौरान आवंटित किए जाने वाले जिलों- क्षेत्रों में सुशासन, गुड गवर्नेंस और पारदर्शिता की जन अनुभूति सामान्य व्यक्ति को हो, इस प्रकार कार्यरत होने की प्रेरणा दी।
उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र में संविधान सर्वोपरि है और इसकी भावना के अनुरूप ही युवा आईएएस को कार्य करना है। इतना ही नहीं, समाज के गरीबतम एवं जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचने की तमन्ना और प्रशासनिक अधिकारी के तौर पर लोगों के साथ सीधे संपर्क का जो अवसर आपको मिला है उसमें लोकहित को केंद्र में रखें। जन आशा और अपेक्षाओं को पूर्ण करने में जॉब सेटिस्फेक्शन मिले इस कर्मयोग भावना से कार्य करें।
उन्होंने इन प्रशिक्षु अधिकारियों से संवाद करते हुए कहा कि आईएएस के तौर पर आपको काफी शक्तियां मिलेंगी, परन्तु अहंकार या मद के बगैर विनम्रता और इजिली अप्रोचेबल के गुणों के साथ जनता के हित के लिए सत्ता और पद का सदुपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुजरात में काम करने के लिए खुला मैदान और अवसर है। इसका लाभ लेकर इन युवा प्रशिक्षु आईएएस को कार्यप्रणाली में नवीनता, इनोवेटिव मेजर्स और जनहितलक्षी सुविधाओं में इनोवेशन का- सूझबूझ का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने अर्जित किए गए ज्ञान का समाज हित में उपयोग करने की सीख दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकारी सेवा में शामिल होने से पहले उन्होंने भी कभी न कभी सरकारी कार्यालयों में कामकाज के लिए एक आवेदक की भूमिका निभाई होगी। अब जब सरकार के अधिकारी के रूप में सेवा का अवसर मिला है तब उन्हें आवेदक के स्थान पर स्वयं को रखकर सरल, तेज और पारदर्शी कार्यप्रणाली द्वारा सेवा की उत्तम मिसाल पेश करनी चाहिए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, प्रधान सचिव एम.के. दास, सचिव अश्विनी कुमार, स्पीपा के महानिदेशक एवं वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
अनिल.संजय
वार्ता
More News
एक मार्च से अब तक 348 करोड़ की पकड़ी अवैध सामग्री

एक मार्च से अब तक 348 करोड़ की पकड़ी अवैध सामग्री

29 Mar 2024 | 9:54 AM

जयपुर, 29 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में एनफोर्समेंट एजेंसियों द्वारा गत एक मार्च से अब तक करीब 348 करोड़ रुपए मूल्य की नशीली दवा, शराब, कीमती धातु, मुफ्त बांटी जाने वाली वस्तुओं (फ्रीबीज) और अवैध नकद राशि सहित अन्य अवैध सामग्री पकड़ी जा चुकी है।

see more..
स्काईरूट एयरोस्पेस ने शार रेंज में विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट के चरण-2 का किया परीक्षण

स्काईरूट एयरोस्पेस ने शार रेंज में विक्रम-1 कक्षीय रॉकेट के चरण-2 का किया परीक्षण

29 Mar 2024 | 9:54 AM

चेन्नई, 29 मार्च (वार्ता) अंतरिक्ष-तकनीकी क्षेत्र में काम करने वाली भारत की अग्रणी कंपनी स्काईरूट एयरोस्पेस ने विक्रम-1 अंतरिक्ष प्रक्षेपण यान ( जिसे कलाम-250 कहा जाता है) के स्टेज-2 का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है।

see more..
जम्मू में बसपा से दो उम्मीदवारों ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये

जम्मू में बसपा से दो उम्मीदवारों ने अगामी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल किये

29 Mar 2024 | 9:54 AM

जम्मू, 28 मार्च (वार्ता) जम्मू लोकसभा क्षेत्र के लिए नामांकन के पहले दिन गुरुवार को दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस निर्वाचन क्षेत्र में 26 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में होने वाले आम चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होना है।

see more..
पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग मामले में 20 साल की कैद

29 Mar 2024 | 9:54 AM

पालनपुर, 28 मार्च (वार्ता) गुजरात में बनासकांठा जिले के पालनपुर की एक अदालत ने गुरुवार को पूर्व आईपीएस अधिकारी संजीव भट्ट को ड्रग्स के एक मामले में 20 साल की कैद और दो लाख रुपए के जुर्माने की सजा सुनाई है।

see more..
image