Friday, Apr 19 2024 | Time 21:29 Hrs(IST)
image
राज्य


बुनियाद मजबूत हो तो इमारत भी बुलंद होगी: चूडास्मा

गांधीनगर, 09 जून (वार्ता) गुजरात के शिक्षा मंत्री भूपेन्द्रसिंह चूड़ास्मा ने रविवार को कहा कि पहली कक्षा के शिक्षकों का विशेष महत्व है क्योंकि इमरात तभी बुलंद होती है जब बुनियाद मजबूत हो।
श्री चूड़ास्मा ने शनिवार को यहां कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, स्कूल प्रवेशोत्सव 2.0 गुणोत्सव 2.0 प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और स्कूल में डिजिटल हाजिरी जैसी योजनाओं के डिजिटली उद्घाटन के मौके पर प्राथमिक शिक्षकों की अहमियत पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बुनियाद मजबूत हो तो इमारत भी बुलंद होगी इसलिए पहली कक्षा के शिक्षकों का विशेष महत्व है। बोर्ड परीक्षा के नतीजों के संदर्भ में उन्होंने कहा कि अब स्ववित्त पोषित स्कूलों की तुलना में सरकारी स्कूलों के नतीजे भी बेहतर आ रहे हैं जो सरकार और शिक्षकों की मेहनत का फल है। वहीं, स्ववित्त पोषित स्कूलों से सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या में भी निरंतर वृद्धि दर्ज की जा रही है। गत वर्ष पौने दो लाख से अधिक स्ववित्त पोषित स्कूलों के छात्रों ने सरकारी स्कूल में प्रवेश लिया था। स्कूलों में सौ फीसदी नामांकन और शून्य फीसदी ड्रॉप आउट दर के साथ गुणवत्ता परक शिक्षा राज्य सरकार का संकल्प और लक्ष्य है। इस संकल्प को पूरा करने का हम पर्याप्त प्रयास कर रहे हैं और सफलता के निकट हैं।
शिक्षा राज्य मंत्री विभावरी बेन दवे ने शिक्षा के क्षेत्र में आज के दिन को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि राज्य सरकार बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कटिबद्ध है। राज्य में संवेदनशील मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी मिशन विद्या और ज्ञान कुंज जैसी योजनाओं के जरिए बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शाला प्रवेशोत्सव अभियान वर्ष 2003 से शुरू किया था। इस अभियान के निरंतर आयोजन से आज नामांकन 99.40 फीसदी हो गया है जबकि ड्रॉप आउट की दर भी घटकर 1.4 फीसदी तक रह गई है, जिसे शून्य फीसदी तक ले जाने के लिए सरकार कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के समयबद्ध आयोजन के चलते ए और बी ग्रेड के स्कूलों में बढ़ोतरी हुई है।
अनिल, यामिनी
वार्ता
More News
बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

बिहार: 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में किया लॉक

19 Apr 2024 | 9:10 PM

पटना 19 अप्रैल (वार्ता) बिहार में प्रथम चरण की चार लोकसभा सीट गया (सु), औरंगाबाद, नवादा और जमुई (सु) में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए मतदान में लगभग 48.23 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट कर पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी समेत 38 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला आज इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में लॉक कर दिया।

see more..
2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

2014 और 2019 के मुकाबले कम हुआ सहारनपुर में मतदान

19 Apr 2024 | 8:59 PM

सहारनपुर, 19 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश की सहारनपुर लोकसभा सीट पर 2009 और 2014 के लोकसभा चुनाव के मुकाबले इस बार कम मतदान हुआ।

see more..
image