Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:07 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में दलित उपसरपंच की हत्या के मामले में चार और गिरफ्तार

गांधीनगर, 20 जून (वार्ता) गुजरात में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस से जुड़े बोटाद जिले के जालीला गांव के दलित उपसरपंच मनजी सोलंकी की हत्या के मामले में चार और लोगों को पकड़ा गया है जिसके साथ ही इसके कुल नौ आरोपियों में से सात की धरपकड़ की जा चुकी है।
ज्ञातव्य है कि श्री जालीला की कल हमले में घायल होने के बाद अहमदाबाद के अस्पताल में मौत हो गयी थी। उनकी मौत को लेकर परिजनों और दलित समुदाय के नेताओं ने कड़ा रोष व्यक्त किया था। बताया जाता है कि उनकी हत्या उनसे पुरानी रंजिश रखने वाले क्षत्रिय समुदाय के लोगों ने की है।
उनके परिजनों का आरोप है कि पूर्व में हत्या की आशंका जताये जाने के बावजूद राज्य सरकार ने उनकी सुरक्षा वापस ले ली थी।
इस बीच, भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा राज्य के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष रमनलाल वोरा ने आज कहा कि इस हत्या की घटना की भाजपा कड़ी निंदा करती है पर इसे राजनीतिक रंग देना उचित नहीं है। यह घटना आपसी रंजिश का परिणाम है। मृतक की सुरक्षा वापस लेने का कारण वहां से एसआरपी के जवानों की कंपनी की वापसी थी।
इस बीच, हत्या के मामले में पिछले 24 घंटे के दौरान पहले तीन आरोपियों और उसके बाद चार अन्य की धरपकड की गयी है।
रजनीश
वार्ता
image