Friday, Mar 29 2024 | Time 18:20 Hrs(IST)
image
राज्य


देश में प्रीपेड कार्ड और डिजीटल वॉलेट वाला पहला सहकारी बैंक बनेगा जीएससीबी

अहमदाबाद, 28 जून (वार्ता) गुजरात राज्य सहकारी बैंक लिमिटेड (जीएससीबी) प्रीपेड कार्ड और डिजीटल वॉलेट जारी करने वाला देश का पहला सहकारी क्षेत्र का बैंक बनेगा।
पिछले तीन साल से 100 करोड़ रूपये से भी अधिक के मुनाफे में चल रहे लगभग 6700 करोड़ की जमा राशि वाले इस बैंक की 60 वीं वार्षिक आमसभा की बैठक के बाद इसके चेयरमैन अजय पटेल ने आज बताया कि यह कार्ड और वॉलेट राज्य के 18 जिला सहकारी बैंकों और अन्य नगरीय सहकारी बैंकों के ग्राहकों के अलावा गैर खातेदार भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें एक सौ रूपये तथा मोबाइल नंबर और नाम भर दर्ज करवाना होगा।
उन्होंने बताया कि बैठक में रिण समाधान संबंधी पांच साल से चल रही वन टाइम सेटलमेंट योजना की अवधि अगले साल अगस्त तक विस्तारित करने का भी फैसला लिया गया और इसका लाभ छाेटे और सीमांत किसान भी ले सकेंगे। इसके अलावा बैंक नर्मदा जिले में केवड़िया के निकट स्टेच्यू ऑफ यूनिटी के आसपास और बनासकांठा के प्रसिद्ध तीर्थस्थल अंबाजी में दो प्रशिक्षण केंद्र खोलेगा जिसमें देश भर के सहकारी क्षेत्र के लोग प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे।
बैठक में बैंक के उप चेयरमैन तथा पूर्व मंत्री शंकर चौधरी भी उपस्थित थे।
रजनीश
वार्ता
image