Thursday, Mar 28 2024 | Time 14:36 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में तीन दिन भारी बारिश की चेतावनी

अहमदाबाद 28 जुलाई (वार्ता) गुजरात में मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक अत्याधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके कारण एनडीआरएफ की टीमें तैनात की गयी हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव क्षेत्र बनने के प्रभाव से राज्य के उत्तर, मध्य और दक्षिण गुजरात में अगले तीन दिनों तक अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है।
दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र में पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश का दौर रविवार को भी जारी रहा। नदियों में जल स्तर बढ़ने से आस-पास के गांवों में जलभराव हो गया। बरसात के कारण कई शहरी इलाकों में भी पानी भर गया। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 29 जिलों के 109 तालुका में वर्षा हुई जिसमें से सर्वाधिक 71 मिमी डांग जिले के डांग (आहवा) में हुयी। राज्य में अब तक औसत बारिश 32.60 प्रतिशत दर्ज की गई।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान डांग जिले के डांग(आहवा) में 71 मिमी, सुबीर में 53, वघई में 51 मिमी, वलसाड जिले के धरमपुर में 33, कपराडा में 70, पारडी में 15, उमरगाम 28 मिमी, वलसाड में चार मिमी, वापी में 42, नर्मदा जिले के नांदोद में 58 मिमी, तापी जिले के निजर में 33, सोनगढ़ में 25, उच्छल में 12, वालोद में 32, व्यारा में 26, डोलवन में 17, कुकरमुंडा में 27, सूरत जिले के महुवा और मांगरोल में 31 मिमी, बारडोली में 20, मांडवी (एस), ओलपाड पलसाणा में 17, सूरत शहर में 22, उमरपाडा में 21, नवसारी जिले के वांसदा में 23, चिखली, जलालपोर, खेरगाम, नवसारी, भरूच जिले के आमोद, अंकलेश्वर, हांसोत, जंबुसर, झगडिया, नेत्रंग, वालिआ, नर्मदा जिले के डेडियापाडा, गरुड़ेश्वर, नांदोद, सागबारा, तिलकवाडा, सूरत जिले के चोर्यासी, कामरेज, कच्छ जिले,बनासकांठा, अहमदाबाद, खेडा, आणंद जिले, वडोदरा, सुरेन्द्रनगर, राजकोट, मोरबी, देवभूमी द्वारका, पोरबंदर, छोटा उदेपुर, पंचमहाल, महिसागर, दाहोद, जूनागढ, गिर सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, बोटाद जिलों में बूंदाबांदी और हल्की बारिश दर्ज की गयी।
अनिल, रवि
वार्ता
More News
पूर्व सांसद-विधायक समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

पूर्व सांसद-विधायक समर्थकों के साथ कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल

28 Mar 2024 | 2:14 PM

भोपाल, 28 मार्च (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में आज बहुजन समाज पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद और कांग्रेस के दो पूर्व विधायक अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।

see more..
तरसेम सिंह हत्याकांड का वीडियो आया सामने, बदमाशों ने मारी दो गोलियां

तरसेम सिंह हत्याकांड का वीडियो आया सामने, बदमाशों ने मारी दो गोलियां

28 Mar 2024 | 2:07 PM

रूद्रपुर/नैनीताल, 28 मार्च (वार्ता) उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर जिले के नानकमत्ता स्थित गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के कार सेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड का वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दिख रहा है कि हत्यारे खुलेआम एक मोटर साइकिल में आये और दो गोली मारकर फरार हो गये।

see more..
उकसावे वाले भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

उकसावे वाले भाषण पर कांग्रेस विधायक के खिलाफ मामला दर्ज

28 Mar 2024 | 1:58 PM

झाबुआ, 28 मार्च (वार्ता) मध्यप्रदेश की रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट के थांदला विधानसभा से कांग्रेस विधायक वीर सिंह भूरिया के खिलाफ चुनाव आयोग के निर्देश पर उकसावे वाले भाषण को लेकर मामला दर्ज हुआ है।

see more..
image