Tuesday, Apr 23 2024 | Time 13:52 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में चार दिनों से हो रही वर्षा नदियां उफान पर

अहमदाबाद 30 जुलाई (वार्ता) गुजरात में पिछले चार दिनों से हो रही वर्षा से नदियां उफान पर हैं जिससे कई जगहों पर जल भराव हो गया है।
राज्य में मंगलवार सुबह छह बजे से अपराह्न दो बजे तक 134 तालुका में एक मिमी से 101 मिमी बारिश रिकार्ड की गयी। मंगलवार को वलसाड जिले के कपराडा में सर्वाधिक 101 मिमी बारिश दर्ज की गयी। जामनगर के ध्रोल में 92, जोडिया में 86, जामनगर शहर में 83 और देवभूमी द्वारका के खंभालिया में 73 मिमी वर्षा दर्ज हुयी।
राज्य के सौरष्ट्र, उत्तर, दक्षिणी हिस्सों में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश आज भी जारी रही। राजकोट के रेलनगर अंडर ब्रिजों में पानी भरने से एक स्कूल बस और एक कार पानी के बीच फंस गयी और घरों में पानी घुस गया। पानी में फंसी स्कूल बस से सभी छात्रों को सुरक्षित उतार लिया गया। राजकोट का आजी-2 डैम और लोधिका तालुका का डैम ओवर फ्लो हो गया। जामनगर जिले के ध्रोल के लतीपुर गांव में बाढ का पानी भर गया। बारिश के बीच लालपुर तालुका के करीब 18 गांव में बिजली चली गयी। वलसाड जिले की नदियों में बाढ आ गयी। डांग जिले के अनेक गांवों में बरसात का पानी घुस जाने से उनमें बसे लोग प्रभावित हुए हैं। तापी, अंबिका नदियां उफान पर हैं।
मौसम विभाग ने राज्य में अगले तीन दिनों तक अत्याधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जिसके कारण राज्य में राष्ट्रीय आपदा राहत बल (एनडीआरएफ) की टीमों को तैनात किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जयंत सरकार ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव बनने के कारण राज्य के उत्तर, मध्य और दक्षिण हिस्सों में अगले तीन दिनों तक अत्याधिक भारी बारिश हो सकती है।
राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 33 जिलों के 231 तालुका में बारिश हुई जिसमें से सर्वाधिक 288 मिमी वलसाड के धरमपुर में हुयी। राज्य में अब तक औसत बारिश 37.87 प्रतिशत दर्ज की गयी।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे के दौरान कच्छ के रापर में 108 मिमी, भचाउ में 81 मिमी, भुज में 78 मिमी, अंजार में 61 मिमी, बनासकांठा जिले के अमीरगढ में तीन मिमी, भाभर में 22 मिमी, डीसा में पांच मिमी, दिओदर में नौ मिमी, कांकरेज में 21 मिमी, लखानी में तीन मिमी, पालनपुर में चार मिमी, सुईगाम में 36 मिमी, थराड में छह मिमी, वडगाम में तीन मिमी, वाव में 14 मिमी, पाटण जिले के चाणस्मा, हारिज, पाटण, राधनपुर, सांतलपुर, सरस्वती, सिध्घपुर में दस से 25 मिमी, महेसाणा जिले के बेचराजी, जोटाना, खेरालु, महेसाणा, वडनगर, विजापुर में एक मिमी से नौ मिमी, साबरकांठा जिले के हिम्मतनगर, इडर, खेडब्रह्मा में दो से नौ मिमी, अरवल्ली जिले के तीन तालुकाओं में दो से तीन मिमी, गांधीनगर जिले के तीन तालुका में चार से छह मिमी, कच्छ जिले के दस तालुका में चार से 83 मिमी, अहमदाबाद जिले मे नौ तालुका में पांच से 130 मिमी, खेडा जिले में नौ से 38 मिमी, आणंद जिले में नौ से 50 मिमी, वडोदरा जिले में पांच से 42 मिमी, छोटा उदेपुर जिले में पांच से 22 मिमी, पंचमहाल जिले में चार से 21 मिमी, महिसागर में एक से आठ मिमी, दाहोद में एक से 15 मिमी, सौराष्ट्र के सुरेन्द्रनगर में चार से 105 मिमी, राजकोट में एक से 213 मिमी, मोरबी में सात से 48 मिमी, जामनगर में सात से 130 मिमी, देवभूमी द्वारका में दो से 114 मिमी, पोरबंदर चार से 24 मिमी, जूनागढ में चार सये 60 मिमी, गिर सोमनाथ में 10 से 28 मिमी, अमरेली में 10 से 38 मिमी, भावनगर में तीन से 171 मिमी, बोटाद में 46 से 100 मिमी, दक्षिण गुजरात के भरूच में 20 से 98 मिमी, नर्मदा में 32 से 82 मिमी, तापी में 13 से 74 मिमी, सूरत में 40 से 182 मिमी, नवसारी में 39 से 109 मिमी, वलसाड में 78 से 288 मिमी और डांग जिले में 79 से 208 मिमी बारिश दर्ज की गयी।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image