Thursday, Apr 25 2024 | Time 07:48 Hrs(IST)
image
राज्य


केसरिया रंग की प्लेन टाइगर तितली गुजरात में बनेगी राजकीय तितली

गांधीनगर,17 अगस्त (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की भाजपा सरकार ने राज्य में बहुतायत में पायी जाने वाली केसरिया रंग की ‘प्लेन टाइगर’ तितली को राजकीय तितली घोषित करने के लिए एक समिति का गठन किया है।
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आज पत्रकारों को बताया कि समिति संबंधित औपचारिकताओं को पूरा कर राज्य सरकार को रिपोर्ट देगी जिसके बाद जल्द ही केसरिया रंग की इस तितली को राजकीय तितली घोषित कर दिया जायेगा।
ज्ञातव्य है कि प्लेन टाइगर अथवा जैविक नाम डानौस क्रिसिप्पस एक मध्य आकार की तितली है जो एशिया के अलावा आस्ट्रेलिया और अफ्रीका में भी बहुतायत में पायी जाती है। इस अफ्रीकन क्विन के उपनाम से भी जाना जाता है।
रजनीश
वार्ता
image