Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:44 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में नदी के कॉजवे से दो कार बह गयी, युवक लापता, तीन बचाये गये

वडोदरा, 27 अगस्त (वार्ता) गुजरात के मध्यवर्ती हिस्से में भारी वर्षा के बीच वडोदरा जिले में देव नदी पर बने कॉजवे (एक प्रकार का पुल) से आज एक युवक समेत कार बह गयी।
पुलिस ने बताया कि पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव चेतन पी ठक्कर (36) यहां से वाघोडिया तालुका के व्यारा गांव अपने कार से अकेले जा रहे थे। इसी दौरान जब उन्होंने ऊफनायी देव नदी पर बने कॉजवे से गाड़ी पार करानी चाही तो यह अचानक बह गयी। अब तक कार अथवा चेतन का कोई पता नहीं चल सका है।
ज्ञातव्य है कि इससे पहले निकटवर्ती छोटा उदेपुर गांव के नसवाड़ी तालुका के गढ़ बोरयािद गांव में अश्विन नदी पर बने कॉजवे से सुबह एक कार बह गयी थी पर उसमें सवार सभी तीन लोगों को बचा लिया गया था।
भारी वर्षा के कारण मध्य गुजरात की अनेक नदियां उफान पर हैं और कई डैम भी छलक गये हैं।
रजनीश
वार्ता
image