Saturday, Apr 20 2024 | Time 16:31 Hrs(IST)
image
राज्य


अनुच्छेद 370 पर ऊलजलूल बयान ने दें विपक्षी नेता: शाह

सिलवासा 01 सितंबर (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि जम्मू कश्‍मीर में अनुच्छेद 370 और 35ए को हटाने को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं को ऊलजलूल बयानों से बचना चाहिए ताकि पाकिस्‍तान उनके बयानों का उल्लेख कर विदेशों में दुष्‍प्रचार नहीं कर सके।
श्री शाह ने रविवार को केंद्र शासित प्रदेश दादरा और नगर हवेली की राजधानी सिलवासा में 290 करोड़ से ज्यादा की राशि की परियोजनाओं का लोकार्पण करते हुए कहा कि सिलवासा सुंदर पहाड़ों के बीच नदियों एवं प्राकृतिक सौंदर्य से घिरा हुआ है। कई सालों से यहां के लोग विकास की राह देख रहे थे मगर 2014 में श्री नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद यहां का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया गया।
अनुच्छेद 370 पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला है और जम्मू कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तथा कामाख्या से लेकर कच्छ तक पूरा देश इस फैसले पर उनके साथ खड़ा है। उन्होंने कहा श्री मोदी के फिर से प्रधानमंत्री बनने के बाद लोकसभा के पहले ही सत्र में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 और 35ए के हटाये जाने का जहां देश में व्यापक स्वागत हो रहा है वहीं विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं।
श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस के नेता अनुच्छेद 370 के खिलाफ जो बयानबाजी कर रहे हैं पाकिस्तान उसका इस्तेमाल अपने हित में कर रहा है। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद जम्मू कश्मीर में कानून व्यवस्था ठीक है और वहां सुरक्षा बलों को कहीं भी गोली नहीं चलानी पड़ी है।
उन्‍होंने आगे कहा कि आज पार्टी की विचारधारा से ऊपर उठकर देश के साथ खड़े होने का समय है। उन्होंने कहा भाजपा ने देशहित से संबंधित मुद्दों पर हमेशा सत्ता पार्टी का समर्थन किया है और इस देश की परंपरा है कि जब देश हित का सवाल हो तो सभी राजनीतिक दल अपनी दलगत राजनीति से ऊपर उठकर साथ हो जाएं। श्री शाह ने कहा मोदी सरकार फैसले लेते समय वोट बढ़ेंगे या कम होंगे इस बात की चिंता नहीं करती बल्कि मां भारती के लिए अच्छा या बुरा है इस बात का ख्याल करते हैं।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

नलिन प्रभात एनएसजी के महानिदेशक नियुक्त, सुक्खू ने दी बधाई

20 Apr 2024 | 4:23 PM

नयी दिल्ली/ शिमला, 20 अप्रैल (वार्ता) भारतीय पुलिस सेवा(आईपीएस) के आंध्रप्रदेश कैडर के वरिष्ठ अधिकारी नलिन प्रभात को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी ) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है।

see more..

लोकसभा चुनाव के पहले चरण में यूपी में पड़े 60 फीसदी वोट

20 Apr 2024 | 4:14 PM

लखनऊ, 20 अप्रैल (वार्ता) उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आठ संसदीय क्षेत्रों में करीब 60.25 प्रतिशत मतदान हुआ।

see more..
image