Thursday, Mar 28 2024 | Time 18:26 Hrs(IST)
image
राज्य


“पालिताणा-बान्द्रा” के बीच चलेगी स्पेशल ट्रेन

भावनगर, 08 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात के पालीताणा से बांद्रा के बीच गुरूवार (17 अक्टूबर) से साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलायी जाएगी।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक नीलादेवी झाला ने मंगलवार को यूनीवार्ता को बताया कि ट्रेन सं. 09028 पालिताणा-बांद्रा टर्मिनस सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ गुरुवार 17 अक्टूबर को पालिताणा से सुबह 07.35 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 21.50 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी। यह ट्रेन 17 अक्टूबर से दो जनवरी तक चलेगी।
इसी प्रकार वापसी में ट्रेन सं. 09027 बांद्रा टर्मिनस-पालिताणा सुपरफास्ट विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ बांद्रा टर्मिनस से 16 अक्टूबर बुधवार को 15.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.30 बजे पालिताणा पहुँचेगी। यह ट्रेन 16 अक्टूबर से एक जनवरी तक चलेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, वीरमगाम, बोटाद, ढोला जं. एवं सिहोर (गुजरात) स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सीटों का आरक्षण नौ अक्टूबर से शुरू होगा।
अनिल, प्रियंका
वार्ता
image