Tuesday, Apr 23 2024 | Time 20:35 Hrs(IST)
image
राज्य


लगातार नौंवे साल विलंब के बाद गुजरात में मानसून की वापसी के आसार बने

अहमदाबाद, 09 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात में लगातार नौंवे साल मानसून की वापसी (विद्ड्रावल) में देरी तथा इस साल अब तक रिकार्ड लगभग 142 प्रतिशत वर्षा के बाद अब मानसून के वापसी के आसार दिख रहे हैं और जल्द ही इसकी शुरूआत हो सकती है।
यहां मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक जयंत सरकार ने यूएनआई को आज बताया कि मानसून की वापसी के आसार दिख रहे हैं क्योंकि वायुमंडल के सबसे निचले हिस्से ट्राेपोस्फीयर में प्रतिचक्रवाती प्रणाली बनी है, वातावरण से नमी घटी है और वर्षा की मात्रा बेहद कम हो गयी है। अगले 24 घंटे में पश्चिमोत्तर भारत से मानसून की वापसी शुरू होगी और इसके बाद गुजरात में भी ऐसा होने की पूरी संभावना है। राज्य में पिछले कुछ दिनों में नहींवत् वर्षा हुई है।
ज्ञातव्य है कि राज्य में सामान्य तौर पर मानसून की वापसी 15 सितंबर को कच्छ क्षेत्र से शुरू होती है और पूरे राज्य से मानसून की वापसी एक सप्ताह में हो जाती है पर वर्ष 2011 से लगातार इसमें देरी हो रही है।
मानूसन ने इस बार राज्य में सामान्य समय 15 जून की तुलना में विलंब से 25 जून को प्रवेश किया था और अब तक रिकार्ड 141.87 प्रतिशत (1157.66 मिलीमीटर) वर्षा हो चुकी है जो वर्ष 2013, जब लगभग 148 प्रतिशत वर्षा हुई थी, के बाद के छह सालों की सर्वाधिक वर्षा है। इस बार अब तक सभी 33 जिलों और पांचों क्षेत्रों में 100 प्रतिशत से अधिक वर्षा हुई है। क्षेत्रवार उत्तर गुजरात में 118.32 प्रतिशत (839 मिमी), कच्छ में सर्वाधिक (प्रतिशत के लिहाज से)177.79 प्रतिशत (712 मिमी), पूर्व मध्य गुजरात में 128.81 प्रतिशत (1046 मिमी), सौराष्ट्र में149.76 प्रतिशत (993 मिमी) तथा दक्षिण गुजरात में 144.53 प्रतिशत (2049 मिमी) वर्षा हुई है।
जिला वार डांग में मात्रा के लिहाज से सर्वाधिक 3092 मिमी (132.18 प्रतिशत) वर्षा हुई है जबकि प्रतिशत के हिसाब से जामनगर 182.06% (1121 मिमी) अव्वल है। अहमदाबाद सबसे कम प्रतिशत वाला जिला 108.25 प्रतिशत (753 मिमी) जबकि बनासकांठा 109.30 प्रतिशत (680 मिमी) सबसे कम वर्षा की मात्रा वाला जिला है।
पिछले साल मानसून का गुजरात में प्रवेश 22 जून को हुआ था और इसकी वापसी 5 अक्टूबर तक हो चुकी थी। राज्य में पिछले साल 76.69 प्रतिशत ही वर्षा हुई थी और कच्छ क्षेत्र में तो मात्र 26.51 प्रतिशत बारिश दर्ज की गयी थी।
रजनीश
वार्ता
More News
लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

लोकसभा चुनाव द्वितीय चरण के लोकसभा क्षेत्रों में बुधवार को शाम बजे थम जायेगा चुनाव प्रचार

23 Apr 2024 | 8:15 PM

जयपुर, 23 अप्रैल (वार्ता ) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के द्वितीय चरण में छब्बीस अप्रैल को 13 लोकसभा क्षेत्रों में होने वाले मतदान से अड़तालीस घंटे पहले बुधवार सायं छह बजे से चुनाव प्रचार थम जायेगा।

see more..
image