Saturday, Apr 20 2024 | Time 15:50 Hrs(IST)
image
राज्य


राज्य सभा चुनाव में जीत को चुनौती देने वाली याचिका पर जवाब के लिए अदालत ने विदेश मंत्री का दिया और समय

अहमदाबाद, 18 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात हाई कोर्ट ने गत राज्य में राज्यसभा उपचुनाव के दौरान भाजपा उम्मीदवार के तौर पर जीते विदेश मंत्री एस जयशंकर तथा जुगलजी ठाकोर की जीत को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर जवाब देने के लिए उन्हें आज और समय देते हुए इस मामले में सुनवाई की अगली तिथि 25 नवंबर तय कर दी।
न्यायायमूर्ति बेला त्रिवेदी की अदालत ने दोनो के वकील की दलील सुनने के बाद उन्हें जवाब दायर करने के लिए और समय दिया।
ज्ञातव्य है कि केंद्रीय मंत्री अमित शाह और स्मृति ईरानी के लोकसभा चुनाव जीतने के बाद इस्तीफा देने से गत जुलाई माह में हुए राज्यसभा उपचुनाव में हार के बाद कांग्रेस के प्रत्याशियों गौरव पंडया तथा चंद्रिकाबेन चूडासमा ने चुनाव अर्जियां दायर की थी। इससे पहले राज्य विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तथा कांग्रेस विधायक परेश धानाणी ने दोनो उपचुनाव एक ही तिथि पर लेकिन अलग अलग कराये जाने के चुनाव आयोग के फैसले को चुनौती देते हुए याचिका दायर की थी।
अदालत ने तीनो याचिकाओं को एक साथ जोड़ दिया था। श्री जयशंकर और श्री ठाकोर को पहली बार 13 सितंबर को नोटिस जारी कर जवाब तलब किये गये थे।
रजनीश
वार्ता
image