Saturday, Apr 20 2024 | Time 17:04 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद-पटना के बीच चलेंगी विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद, 20 अक्टूबर (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने अहमदाबाद से पटना के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। विशेष ट्रेन की बुकिंग रविवार से शुरू हो गयी है।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने ‘यूनीवार्ता’ को बताया कि ट्रेन संख्या 82947 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ चार फेरे और ट्रेन संख्या 09417/09418 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ आठ फेरे चलाए जाएंगे।
ट्रेन संख्या 82947 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक सुविधा विशेष ट्रेन 26 अक्टूबर शनिवार को अहमदाबाद से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 08.45 बजे पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन 26 अक्टूबर और दो नवम्बर को चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन 28 अक्टूबर सोमवार पटना से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 28 अक्टूबर और चार नवम्बर को चलेगी। इस गाड़ी में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान तथा द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 09417 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक विशेष ट्रेन नौ नवंबर शनिवार को अहमदाबाद से 19.55 बजे प्रस्थान करेगी और सोमवार को 08.45 बजे पटना पहुँचेगी। यह ट्रेन 9, 16, 23 एवं 30 नवम्बर को चलेगी। इसी प्रकार वापसी में ट्रेन संख्या 09418 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक विशेष ट्रेन 11 नवंबर सोमवार को पटना से 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन 11, 18, 25 नवम्बर एवं दो दिसम्बर को चलेगी। इस गाड़ी में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान, द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे तथा पेंट्रीकार डिब्बे होंगे।यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, रतलाम, नागदा, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, इलाहाबाद, पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., बक्सर, आरा तथा दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी।
ट्रेन संख्या 82947 सुविधा विशेष की बुकिंग आज से तथा ट्रेन संख्या 09417 विशेष ट्रेनों की बुकिंग 21 अक्टूबर से सभी यात्री आरक्षण केन्द्रों तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर प्रारम्भ होगी ।
अनिल,आशा
वार्ता
More News
मैं भाजपा की बी-टीम का नेता हूं तो क्या, राहुल की टिप्पणी पर देवेगौड़ा की बेबाक प्रतिक्रिया

मैं भाजपा की बी-टीम का नेता हूं तो क्या, राहुल की टिप्पणी पर देवेगौड़ा की बेबाक प्रतिक्रिया

20 Apr 2024 | 4:53 PM

कोलार,20 अप्रैल (वार्ता) जनता दल (सेक्युलर) सुप्रीमो एवं पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के जद(एस) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की बी टीम बताने संबंधी बयान पर बेबाक प्रतिक्रिया व्यक्त की है।

see more..
image