राज्यPosted at: Oct 23 2019 2:50PM जानी मानी गुजराती लोकगायिका गीता रबारी डेंगू की चपेट मेंभुज, 23 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात की जानी मानी लोकगायिका गीता रबारी, जिनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात के दौरान पारंपरिक गहनों वाली तस्वीर ने खासी सुर्खियां बटोरी थीं, डेंगू की चपेट में आ गयी हैं। पारिवारिक सूत्रों ने आज बताया कि 23 वर्षीय गीता को तीन दिन से बुखार आ रहा था और कल खून की जांच में डेंगू की पुष्टि हुई है। कच्छ जिले के टप्पर में जन्मी गीता को उनकी मीठी आवाज के कारण कच्छ की कोयल भी कहा जाता है। गत जुलाई माह में उन्होंने श्री मोदी से नयी दिल्ली में मुलाकत की थी और उन पर लिखा एक गाना भी उन्हें समर्पित किया था। श्री मोदी ने भी गीता की तारीफ करते हुए ट्विट किया था। इस दौरान पारंपरिक भारी आभूूषण और पोशाक पहने गीता की प्रधानमंत्री के साथ तस्वीर ने लोगों का ध्यान खूब आकर्षित किया था। ज्ञातव्य है कि गुजरात में हाल के समय में डेंगू ने कहर मचा रखा है। अब तक राज्य में साढ़े सात हजार से अधिक डेंगू के मामले सामने आये हैं और इससे 15 से अधिक जाने भी जा चुकी हैं।रजनीशवार्ता