Tuesday, Apr 23 2024 | Time 19:17 Hrs(IST)
image
राज्य


द्वारका से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन

अहमदाबाद, 24 अक्टूबर (वार्ता) रेल प्रशासन द्वारा त्यौहारों के दौरान यात्रियों की बढ़ी संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए द्वारका से नई दिल्ली के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने गुरूवार को यूनीवार्ता को बताया कि ट्रेन संख्या 04028 नई दिल्ली-द्वारका स्पेशल चार नवम्बर को प्रातः 10.40 बजे नई दिल्ली से चलकर अगले दिन 11.25 बजे राजकोट व सांय 16.10 बजे द्वारका पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन 04027 द्वारका-नई दिल्ली स्पेशल पांच नवम्बर को रात्रि 20.00 बजे द्वारका से चलकर 23.30 बजे राजकोट व तीसरे दिन रात्रि 01.25 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी।
मार्ग में दोनो दिशाओं में यह ट्रेन रेवाडी, चुरु, रतनगढ, डेगाना, जोधपुर, लूणी, जालौर, भिलडी, पाटन, महेसाणा, विरमगाम, सुरेन्द्रनगर, वांकानेर, राजकोट, हापा व जामनगर स्टेशनों पर ठहरेगी। इस विशेष ट्रेन में सेकन्ड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर तथा सामान्य श्रेणी सहित कुल 21 कोच रहेंगे।
इस ट्रेन का यात्री आरक्षण सभी कम्प्यूटरीकृत यात्री आरक्षण केन्द्रो तथा आईआरसीटीसी की वेबसाइट से दिनांक 28 अक्टूबर को प्रारंभ होगा।
अनिल राम
वार्ता
image