Tuesday, Apr 16 2024 | Time 09:43 Hrs(IST)
image
राज्य


जुनागढ़-सताधर-जुनागढ़ ‘परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन’

भावनगर, 24 अक्टूबर (वार्ता) गुजरात में जुनागढ़-सताधर-जुनागढ़, राजकोट-जुनागढ़-राजकोट एवं सोमनाथ-जुनागढ़-सोमनाथ के बीच विशेष ट्रेन चलायी जाएगी।
मण्डल वाणिज्य प्रबंधक वी. के. टेलर ने गुरूवार को यूनीवार्ता को बताया कि भावनगर मण्डल के जुनागढ़ में सात नवंबर से 12 नवंबर तक चलने वाले ‘परिक्रमा मेला’ से संबंधित होने वाली भीड़ को ध्यान में रखते हुए एवं यात्रियों की सुविधा हेतु जुनागढ़-सताधर-जुनागढ़, राजकोट-जुनागढ़-राजकोट एवं सोमनाथ-जुनागढ़-सोमनाथ के बीच चार नवंबर से 12 नवंबर तक ‘परिक्रमा मेला विशेष ट्रेन’ चलाने का निर्णय लिया गया है तथा कुछ विशेष ट्रेनों में कोचों की संख्या बढ़ाने का भी निर्णय लिया गया है।
जुनागढ़-सताधर-जुनागढ़ (मीटरगेज) ट्रेन चार नवंबर से 12 नवंबर तक प्रतिदिन जुनागढ़ से 10.50 बजे प्रस्थान करेगी तथा सताधर स्टेशन पर 12.40 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन सताधर स्टेशन से 13.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा जूनागढ़ स्टेशन पर 14.50 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जुनागढ़ और सताधर के बीच तोरनीया, बिल्खा, जूनी चावंड, विसावदर स्टेशन पर रूकेगी।
राजकोट-जुनागढ़-राजकोट पैसेन्जर ट्रेन 5, 6, 8, 9, 10 और 12 नवंबर को राजकोट से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी तथा जूनागढ़ स्टेशन पर 20.00 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जुनागढ़ से 21.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा राजकोट स्टेशन पर 23.40 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन जुनागढ़ और राजकोट के बीच वडाल, जेतलसर, नवागढ़, वीरपुर, गोमता, गोंडल, रिबडा तथा भक्तिनगर स्टेशनों पर रूकेगी।
सोमनाथ-जुनागढ़-सोमनाथ पैसेन्जर ट्रेन चार नवंबर से 12 नवंबर तक सोमनाथ से 20.30 बजे प्रस्थान करेगी तथा जुनागढ़ स्टेशन पर 22.20 बजे पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन जुनागढ़ से 23.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा सोमनाथ स्टेशन पर 01.30 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन सोमनाथ से जुनागढ़ के बीच शाहपुर, लुशाला, केशोद, मालिया हाटीना, चोरवाड रोड तथा वेरावल स्टेशन पर रूकेगी।
चार नवंबर से 12 नवंबर तक ‘परिक्रमा मेला’ के दौरान गाड़ी संख्या 22957/22958 वेरावल-अहमदाबाद में एक सामान्य कोच, एक थ्री एसी कोच एवं एक स्लीपर कोच अतिरिक्त लगाया जाएगा। गाड़ी संख्या 19119/19120 अहमदाबाद-सोमनाथ-अहमदाबाद में चार अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 59507/59508 सोमनाथ-राजकोट में चार अतिरिक्त सामान्य कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी संख्या 52951/52952 जुनागढ़-देलवाडा तथा गाड़ी संख्या 52956/52955 जुनागढ़-धारी (मीटरगेज) में एक अतिरिक्त सामान्य कोच लगाया जाएगा।
अनिल,, संतोष
वार्ता
More News
शाह आज कमलनाथ के गढ़ में, छिंदवाड़ा में करेंगे रोड शो

शाह आज कमलनाथ के गढ़ में, छिंदवाड़ा में करेंगे रोड शो

16 Apr 2024 | 9:23 AM

छिंदवाड़ा, 16 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा में रोड शो करेंगे।

see more..
यादव आज गुना और छिंदवाड़ा में करेंगे चुनाव प्रचार

यादव आज गुना और छिंदवाड़ा में करेंगे चुनाव प्रचार

16 Apr 2024 | 9:18 AM

भोपाल, 16 अप्रैल (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज गुना-शिवपुरी और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्रों में चुनाव प्रचार करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की ओर से उपलब्ध कराई गई जानकारी के अनुसार डॉ यादव सुबह लगभग साढ़े 10 बजे गुना पहुंचकर रोड शो करेंगे। इसके बाद वे शिवपुरी कलेक्टर कार्यालय में केन्द्रीय मंत्री व पार्टी प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया का नामांकन पत्र जमा करवाएंगे।

see more..
image