Friday, Mar 29 2024 | Time 18:42 Hrs(IST)
image
राज्य


भोपाल में 12 दिसंबर से पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता

भोपाल, 14 नवंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में देश के विभिन्‍न राज्‍यों के पुलिस बल एवं केन्‍द्रीय पुलिस संगठनों से जुड़े खिलाड़ी यहां स्थित बड़ी झील में अपने जौहर दिखाएँगे।
मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में अगले माह आयोजित होने वाली अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता 12 से 16 दिसंबर तक होगी। प्रतियोगिता से संबंधित व्‍यवस्‍थाओं को सही ढ़ंग से अंजाम देने के लिए अलग-अलग समितियाँ गठित की गईं हैं।
विशेष पुलिस महानिदेशक विजय यादव ने आज समि‍तियों के प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की सभी तैयारियों को अंतर्राष्‍ट्रीय खेल प्रतियोगिता के मापदंडो को ध्‍यान में रखकर अंतिम रूप दिया जाए। उन्‍होंने कहा प्रतियोगिता में भाग वाले खिलाड़ियों एवं ऑफिसियल्‍स के लिए आवास इत्‍यादि व्‍यवस्‍थाएँ उत्‍कृष्‍ट हों। उन्‍होंने कहा प्रतियोगिता का व्‍यापक प्रचार-प्रसार किया जाए जिससे प्रदेश के खेल प्रेमी एवं खिलाड़ी भी राष्‍ट्रीय स्‍तर की इस प्रतियोगिता का आनंद ले सकें।
अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता में खासतौर पर कयाकिंग, केनोइंग व रोइंग खेल प्रतिस्‍पर्धाओं में खिला‍ड़ी अपना दम-खम दिखाएँगे। मध्‍यप्रदेश पुलिस की मेजबानी में वर्ष 2003, 2007, 2013 एवं 2017 में भी अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्‍पोर्टस प्रतियोगिता आयोजित हो चुकी हैं।
बैठक में अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक अपराध अनुसंधान राजीव टंडन, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक गुप्‍तवार्ता एस.डब्‍ल्‍यू नकवी, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशासन कैलाश मकवाणा, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक दूरसंचार उपेन्‍द्र जैन, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रबंध डी.श्रीनिवास राव, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक भोपाल जोन आदर्श कटियार, अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक आपदा प्रबंधन डी.सी.सागर, पुलिस महानिरीक्षक रेल जयदीप प्रसाद, उप पुलिस महानिरीक्षक कानून व्‍यवस्‍था मनोज शर्मा, सहायक पुलिस महानिरीक्षक एवं मुख्‍य आयोजन समिति के सचिव आशुतोष प्रताप सिंह, सेनानी 23 वीं वाहिनी सुश्री सिमाला प्रसाद व सेनानी 25 वी वाहिनी मनोज कुमार सिंह सहित अन्‍य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
नाग
वार्ता
More News
मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

मोदी सरकार कॉरपोरेट कम्पनियों के हवाले करना चाहती है देश को: सीटू

29 Mar 2024 | 6:40 PM

शिमला, 29 मार्च (वार्ता) सेंटर ऑफ इंडियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू) के नेताओं ने आरोप लगाया है कि मोदी-सरकार देश को कॉरपोरेट कंपनियों के हवाले करने की साजिश रच रही है।

see more..
बस्ती परिक्षेत्र में 34 हजार सीसीटीवी रखेंगे चुनाव पर पैनी नजर

बस्ती परिक्षेत्र में 34 हजार सीसीटीवी रखेंगे चुनाव पर पैनी नजर

29 Mar 2024 | 6:39 PM

बस्ती 29 मार्च, (वार्ता) उत्तर प्रदेश में बस्ती परिक्षेत्र के तीनों जिलों बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा संतकबीर नगर मेेें लोकसभा चुनाव के दौरान 34 हजार से अधिक सीसी टीवी कैमरों से निगरानी की जायेगी और इसकी मानीटरिंग पुलिस अधीक्षक कार्यालयों तथा परिक्षेत्रीय कार्यालय से करायी जायेगी।

see more..
image