Friday, Apr 19 2024 | Time 20:17 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात के कच्छ में भूकंप का झटका

गांधीनगर, 18 नवंबर (वार्ता) गुजरात के कच्छ जिले में आज शाम भूकंप का मध्यम तीव्रता का एक झटका महसूस किया गया जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 थी।
इसके चलते लोग कई स्थानों पर लोग घरों से बाहर निकल आये पर अब तक जान माल के नुकसान की काेई सूचना नहीं है।
यहां स्थित भूकंप अनुसंधान केंद्र के अनुसार शाम सात बज कर एक मिनट पर आये इस झटके का अधिकेंद्र कच्छ जिले के भचाऊ से 23 किमी उत्तर उत्तरपूर्व में था।
ज्ञातव्य है कि भूगर्भीय रूप से बेहद संवेदनशील कच्छ जिले में वर्ष 2001 में आये भयावह भूकंप ने भारी तबाही मचायी थी और इसमें सैकड़ों लोग मारे गये थे।
रजनीश
वार्ता
image