Saturday, Apr 20 2024 | Time 09:52 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात बना उद्योगपतियो के ऑनलाइन बिजली शुल्क माफी पोर्टल शुरू करने वाला पहला राज्य

गांधीनगर, 21 नवंबर (वार्ता) मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य की औद्योगिक इकाइयों के लिए विद्युत शुल्क माफी की कार्यवाही में पारदर्शिता लाने के लिये ऑनलाइन विद्युत शुल्क माफी पोर्टल आज यहां लांच किया।
पोर्टल में राज्य की औद्योगिक इकाइयों के विद्युत शुल्क माफी के आवेदन ऑनलाइन मंजूर किए जाएंगे।
इस मौके पर ऊर्जा मंत्री सौरभ पटेल ने इस नए पोर्टल की विशेषताओं की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि आज से ही पूरे राज्य में उद्योगपतियों के लिए विद्युत शुल्क माफी की ऑनलाइन सुविधा को लागू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला गुजरात देश का पहला राज्य है। ऑनलाइन विद्युत शुल्क माफी हासिल करने के लिए संबंधित औद्योगिक इकाइयों को ऑनलाइन पोर्टल- सीईआइसीईडी डॉट गुजरात डॉट जीओवी डॉट इन पर आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने के साथ रजिस्ट्रेशन कर ऑनलाइन आवेदन देना होगा। ऐसे आवेदनों की सिस्टम द्वारा जांच कर निर्धारित प्रावधानों के संपूर्ण मालूम होने पर डिजिटल हस्ताक्षर वाला माफी प्रमाण पत्र सिर्फ एक ही दिन अर्थात 24 घंटे में ही जनरेट होगा तथा उसकी जानकारी ई-मेल या एसएमएस के जरिए संबंधित इकाई या आवेदक को हो जाएगी।
श्री पटेल ने कहा कि आवेदन के साथ मिले जरूरी दस्तावेजों की जांच एवं छानबीन कर यदि योग्य हो तो संबंधित विद्युत वितरण कंपनी को भी ई-मेल के जरिए माफी प्रमाण पत्र के बारे में सूचित किया जाएगा। गलत जानकारी या दस्तावेजों के आधार पर यदि लाभ उठाया गया होगा, तो सालाना 18 फीसदी ब्याज वसूलने के साथ हासिल किए गए लाभ को रद्द करने का प्रावधान भी किया गया है।
उन्होंने कहा कि पूरे राज्य से प्रतिवर्ष विद्युत कर माफी के लगभग तीन हजार आवेदन आते हैं। हर वर्ष लगभग 9 हजार मिलियन यूनिट पर विद्युत कर माफी का लाभ राज्य सरकार देती है जिससे उद्योगों को सालाना करीब 900 करोड़ रुपए का लाभ मिलता है। वर्तमान कार्यपद्धति में दस्तावेजों के भौतिक आदान-प्रदान में प्रत्येक आवेदन का निस्तारण करने में छह महीने से अधिक समय लगता है और फॉलोअप के लिए संबंधित आवेदक को राजधानी गांधीनगर आना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि राज्य में ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत फिलहाल ई-रिटर्न और ई-पेमेंट मॉड्यूल कार्यरत है। जांच कार्य भी ऑनलाइन कर विद्युत इंस्टॉलेशन का नक्शा और विद्युत इंस्टॉलेशन चालू करने की मंजूरी इसी तरह ऑनलाइन दी जाती है। डीजी सेट रजिस्ट्रेशन मॉड्यूल भी ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के तहत कार्यरत है। राज्य के मुख्य विद्युत निरीक्षक और विद्युत शुल्क समाहर्ता का सारा कामकाज 31 मार्च तक ऑनलाइन मॉड्यूल में करने की योजना भी है।
रजनीश
वार्ता
More News
कुलगाम में खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

कुलगाम में खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

20 Apr 2024 | 9:41 AM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को खाई में फिसलकर गिरने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और कई को बचा लिया गया।

see more..
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image