Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:54 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में आईटीआई छात्रों और प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण देगा ब्रिटिश काउंसिल

अहमदाबाद, 02 दिसंबर (वार्ता) गुजरात सरकार के श्रम एवं रोजगार विभाग ने राज्य में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) के छात्रों और प्रशिक्षकों को व्यक्तित्व विकास, अंग्रेजी बोलचाल और अंतरवैयक्तिक संचार जैसे कौशल संबंधी प्रशिक्षण के लिए आज ब्रिटिश काउंसिल के साथ गठजोड़ किया।
राज्य के श्रम एवं रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव विपुल मित्रा ने यहां ब्रिटिश उप उच्चायुक्त पीटर कुक से मुलाकात के बाद आज यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि ब्रिटिश काउंसिल इस मामले में नोडल एजेंसी होगी और प्रशिक्षण संबंधी मॉड्यूल भी तैयार करेगी।
उन्होंने बताया कि इसमें ग्राहक संबंध संबधी प्रशिक्षण, नेतृत्व गुण, टीमवर्क, संचार कौशल, समस्या निवारण कौशल, अनुकूलन जैसी बातों का समावेश होगा जो आईटीआई के सामान्य प्रशिक्षण के अलावा होगा और इससे युवाओं को रोजगार मिलने की संभावनाएं और बढ़ जायेंगी। यह प्रशिक्षण अगले महीने से ही शुरू होने की संभावना है।
ज्ञातव्य है कि गुजरात में सरकार संचालित 287 आईटीआई संस्थान हैं जिनमें लगभग 6 हजार प्रशिक्षक एक लाख 60 हजार से अधिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देते हैं।
रजनीश
वार्ता
image