Friday, Mar 29 2024 | Time 19:37 Hrs(IST)
image
राज्य


अमूल डेयरी ने पशुपालकों से दूध खरीद की कीमतों में वृद्धि की घोषणा की

आणंद, 09 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में ब्रांड अमूल के तहत दूध और अन्य दुग्ध उत्पाद बनाने वाली 18 डेयरियों में से सबसे पुरानी खेड़ा जिला सहकारी दूध उत्पादक संघ अथवा अमूल डेयरी ने पशुपालकों से खरीदे जाने वाले दूध की कीमत में 11 दिसंबर से 10 रूपये प्रति किलो वसा अथवा पर केजी फैट की दर से वृद्धि करने का फैसला किया है।
अमूल डेयरी के एक प्रवक्ता ने आज बताया कि दुग्ध उत्पादकों को अभी 700 रूपये प्रति किलो वसा का भुगतान किया जाता है जो बढ़ कर 710 रूपये हो जायेगा। ज्ञातव्य है कि आणंद स्थित अमूल डेयरी आणंद के अलावा मध्य गुजरात के दो अन्य जिलों महिसागर और खेड़ा के लगभग सात लाख दुग्ध उत्पादकों अथवा पशुपालकों से प्रतिदिन औसतन 25 लाख लीटर दूध की खरीद करता है।
रजनीश
वार्ता
image