Thursday, Apr 25 2024 | Time 01:16 Hrs(IST)
image
राज्य


250 नये स्टोर खोलेगी जेनेरिक दवा विक्रेता कंपनी मेडिकार्ट

अहमदाबाद, 11 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी जेरेरिक दवा विक्रेता स्टोर शृंखला मेडिकार्ट फार्मेसी ने आज कहा कि अगले तीन साल में यह राज्य में 250 से अधिक और नये स्टोर खोलेगी।
कंपनी के दो संस्थापक निदेशकों पाराशरन चारी और अंकुर अग्रवाल ने आज यहां पत्रकारों को बताया कि जेनेरिक दवाओं के सस्ते पर ब्रांडेड दवाओं जितना ही प्रभावी होने के बारे में और प्रचार प्रसार होने से इसका कारोबार बढ़ेगा। फिलहाल कंपनी के गुजरात तथा राजस्थान और महाराष्ट्र में कुल 31 स्टोर हैं। अहमदाबाद आधारित कंपनी मूल रूप से गुजरात पर ही केंद्रित होकर विस्तार कर रही है। हमारा लक्ष्य जरूरतमंद लोगों को सस्ते दर पर अच्छी गुणवत्ता वाली दवा उपलब्ध कराना है न कि केवल मुनाफा अर्जित करना। कंपनी 2014 में स्थापना के बाद से लगातार हर साल अपने कारोबार में दोगुना अथवा अधिक का इजाफा दर्ज कर रही है।
उन्होंने बताया कि कंपनी अगले तीन साल में गुजरात में 250 से अधिक नये स्टोर शुरू करेगी और वर्ष 2023 तक अपना कुल कारोबार बढ़ा कर 300 करोड़ करेगी। कंपनी चाहती है कि अधिक से अधिक डाक्टर मरीजों की पर्चियों पर किसी ब्रांडेड दवा का नाम लिखने की बजाय सिर्फ माल्यिकूल का नाम लिखे ताकि लोगों को सस्ते दर पर दवा मिले।
श्री अग्रवाल ने बताया कि उनका 90 प्रतिशत कारोबार मधुमेह और दिल की बीमारी की दवाओं के चलते हैं। महंगी ब्रांडेड की जगह सस्ती पर गुणवत्तायुक्त जेनेरिक दवाएं उपलब्ध करा कर अब तक कंपनी दो लाख से अधिक ऐसे मरीजों के 80 करोड़ से अधिक रूपये बचा चुकी है। हर दस रूपये खर्च करने पर औसतन ग्राहक को 25 रूपये की बचत होगी है। अभी पूरे देश में ब्रांडेड दवाओं का खुदरा कारोबार लगभग ढाई लाख करोड़ का और जेनेरिक का लगभग 50 हजार करोड़ का है। गुजरात में जेनेरिक दवा का खुदरा कारोबार लगभग 1200 करोड़ का है।
रजनीश
वार्ता
More News
शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

शाह ने माकपा, कांग्रेस की आलोचना की

24 Apr 2024 | 11:49 PM

अलाप्पुझा, 24 अप्रैल (वार्ता) केंद्रीय गृह मंत्री और सहकारिता मंत्री अमित शाह ने बुधवार को केरल में हिंसा जारी रखने और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया (एसडीपीआई) से समर्थन प्राप्त करने के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और कांग्रेस की आलोचना की।

see more..
कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

कंगना रनौत का जैसलमेर, बाड़मेर एवं बालोतरा मे रोड शो

24 Apr 2024 | 11:20 PM

बाड़मेर/जैसलमेर/बालोतरा 24 अप्रैल (वार्ता) फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दिन बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी कैलाश चौधरी के समर्थन में बाड़मेर, जैसलमेर एवं बालोतरा जिला मुख्यालयों पर रोड शो किया जिसमें जनसैलाब उमड़ पड़ा।

see more..
image