Wednesday, Apr 24 2024 | Time 22:42 Hrs(IST)
image
राज्य


क्रिसमस त्योहार के दौरान अहमदाबाद होकर चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद, 24 दिसंबर (वार्ता) क्रिसमस त्योहार के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए तथा इस अवधि के दौरान यात्रियों द्वारा की गई विशेष ट्रेनों की मांग के मद्देनजर पश्चिम रेलवे ने तीन विशेष ट्रेनों को अहमदाबाद होकर चलाने का निर्णय लिया है।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने यूनीवार्ता को मंगलवार को बताया कि ट्रेन संख्या 09204 भावनगर-मैंगलोर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ भावनगर से बुधवार 25 दिसम्बर को 21.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे वसई रोड तथा तीसरे दिन शुक्रवार को 06.20 बजे मैंगलोर पहुँचेगी। इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं. 09203 मैंगलोर-भावनगर विशेष ट्रेन विशेष किराये के साथ मैंगलोर से शुक्रवार 27 दिसम्बर को 09.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 03.30 बजे वसई रोड तथा तीसरे दिन शनिवार को 17.15 बजे भावनगर पहुँचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में सिहोर (गुजरात) सोनगढ़, धोला जंकन, बोटाड जंक्शन, वीरमगाम जं, अहमदाबाद जं, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, रत्नागिरि, कनकवली, सावंतवाड़ी रोड, थिविम, मडगाँव, कारवार, कुमटा, मुकाम्बिका रोड बायंडूर, उडुपी और मुल्की स्टेशनों पर ठहरेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे।
ट्रेन सं. 09402 अहमदाबाद-थिविम विशेष ट्रेन अहमदाबाद से शनिवार, 28 दिसम्बर को 19.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 13.30 बजे थिविम पहुँचेगी। इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं. 09401 थिविम-अहमदाबाद विशेष ट्रेन थिविम से रविवार, 29 दिसम्बर को 16.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.45 बजे अहमदाबाद पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर एवं शयनयान डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में नडियाद, आणंद, वडोदरा, भरूच, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकावली, कुडाल एवं सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
ट्रेन सं. 09564 जामनगर-थिविम विशेष ट्रेन जामनगर से शुक्रवार, 27 दिसम्बर को 10.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.30 बजे थिविम पहुँचेगी। इसी तरह वापसी यात्रा के दौरान ट्रेन सं. 09563 थिविम-जामनगर विशेष ट्रेन थिविम से शनिवार, 28 दिसम्बर को 13.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 17.10 बजे जामनगर पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में हापा, राजकोट, वांकानेर, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, पनवेल, रोहा, खेड़, चिपलूण, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरि, कनकावली, कुडाल एवं सावंतवाड़ी रोड स्टेशनों पर ठहरेगी।
अनिल, शोभित
वार्ता
More News
मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

मोदी के नेतृत्व में भाजपा गरीब को गणेश मानकर करती है सेवा: भजनलाल

24 Apr 2024 | 10:33 PM

प्रतापगढ़, 24 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गरीब कल्याण, विकास, सीमा सुरक्षा तथा दुनिया में देश का गौरव बढ़ाने के लिए काम करते हैं और उनके नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गरीब को गणेश मानकर सेवा का कार्य कर रही है।

see more..
image