Wednesday, Apr 24 2024 | Time 07:12 Hrs(IST)
image
राज्य


तकनीकी गड़बड़ी के कारण अचानक रूके जाइंट व्हील राइड में फंसे 50 से अधिक लोगों को बचाया

सूरत, 25 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में सूरत शहर के बाहरी इलाके में स्थित मोरा गांव में लगे एक मेले में लगभग 30 मीटर ऊंचे जाइंट व्हील राइड (विशालकाय पहियानुमा राइड) के तकनीकी गड़बड़ी से अचानक रूक जाने के कारण इसके ऊपरी हिस्से में फंसी महिलाओं और बच्चों समेत 50 से अधिक लोगों को अग्निशमन विभाग की टीम ने सकुशल बचा कर नीचे उतारा।
सूरत महानगरपालिका के प्रभारी उप मुख्य अग्निशमन अधिकारी दीपक एच मखीजानी ने यूएनआई को बताया कि शहर से लगभर 12 किलोमीटर दूर स्थित घटनास्थल पर लगभग 30 मीटर ऊंचा उक्त राइड इसके शाफ्ट के अचानक टूट जाने से रूक गया।
सूचना मिलने पर एक हाइड्रालिक प्लेटफार्म और एक टर्न टेबल सीढ़ी लेकर वहां पहुंची बचाव टीम ने सभी को एक एक कर नीचे उतारा। शाम पौने आठ बजे से शुरू हुआ बचाव कार्य रात दस बजे के बाद तक जारी रहा। राइड में फंसे लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे।
रजनीश
वार्ता
image