Friday, Apr 19 2024 | Time 17:52 Hrs(IST)
image
राज्य


जामनगर में कार पलटने से चार मरे, एक घायल

जामनगर, 27 दिसंबर (वार्ता) गुजरात में जामनगर जिले के ध्रोल क्षेत्र में शुक्रवार को एक कार के अचानक पलट जाने से चार लोगों की मौके पर मौत हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि जामनगर-राजकोट राजमार्ग पर सोयल गांव के पास से गजुर रही एक कार आज सुबह बेकाबू होकर पलट कर पुल से नीचे नहर में गिर गयी। हादसे में कार सवार सभी जामजोधपुर के जीणावारी गांव निवासी चालक हरेशभाई अ. करथीया (30), रसीकभाई भी. कदावाला (40), नाराणभाई सवडार (43) और टपुभाई का. कारेणा (43) की मौके पर मौत हो गयी। जबकि धीरूभाई भी. कदावाला (38) घायल हो गए। घायल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी जामजोधपुर से कार में राजकोट की ओर जा रहे थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा

जेएनके इंडिया का आईपीओ 23 अप्रैल को खुलेगा

19 Apr 2024 | 5:46 PM

अहमदाबाद, 19 अप्रैल (वार्ता) जेएनके इंडिया लिमिटेड का प्रारंभिक सार्वजनिक निर्गम ( आईपीओ ) 23 अप्रैल को खुलेगा। कंपनी की ओर से शुक्रवार को यहां जारी बयान में कहा है कि कंपनी का आईपीओ निवेश के लिए 23 अप्रैल मंगलवार को खुलेगा और 25 अप्रैल गुरुवार को बंद होगा। इनिशियल पब्लिक ऑफर के लिए दो रुपये फेस वैल्यू वाले प्रति इक्विटी शेयर का प्राइस बैंड 395 से 415 रुपये तय किया है। निवेशक न्यूनतम 36 इक्विटी शेयरों के लिए और उसके बाद 36 इक्विटी शेयरों के गुणकों में बोली लगा सकते हैं।

see more..
image