Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:06 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात पुलिस भी नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन में नुकसान का हर्जाना हिंसक प्रदर्शनकारियों से वसूलेगी

गांधीनगर, 02 जनवरी (वार्ता) गुजरात पुलिस ने उत्तर प्रदेश की तर्ज पर नागरिकता संशोधन कानून विरोधी प्रदर्शन के दौरान हिंसा के चलते सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान का हर्जाना इस मामले में पकड़े गये आरोपियों से वसूलेगी।
राज्य के अहमदाबाद के शाह आलम क्षेत्र में गत 19 दिसंबर को तथा वडोदरा के हाथीखाना इलाके में 20 दिसंबर को ऐसी हिंसा और पथराव में सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचा था। वडोदरा के मुस्लिम बहुल इलाके में एक मस्जिद के बाहर वीडियोग्राफी के विरोध में हिंसक भीड़ ने पथराव और तोड़फोड़ की थी। इस मामले में 25 से अधिक आरोपी पकड़े जा चुके हैं। अहमदाबाद के शाह आलम इलाके में हुई हिसा में 20 से अधिक पुलिसवाले घायल भी हुए थे। उस प्रकरण में 50 से अधिक लोग पकड़े जा चुके हैं।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दोनो मामलों में अदालत से अनुमति लेकर पकड़े गये लोगों से हर्जाना वसूला जायेगा।
रजनीश
वार्ता
image