Friday, Apr 19 2024 | Time 16:01 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात सरकार का निर्देश पंचायत स्तर के अधिकारी अपने कार्यालयों/वाहनों से हटाये एसी

गांधीनगर, 06 जनवरी (वार्ता) गुजरात सरकार ने एक परिपत्र जारी कर पंचायत स्तर के अधिकारियों के कार्यालयों और वाहनों से 15 दिन के भीतर एयर कंडीनशनर यानी एसी हटाने के निर्देश जारी किये हैं।
इतना ही नहीं सरकार ने गैरकानूनी ढंग से अपने खर्च पर ऐसे एसी लगाने वाले पंचायत अधिकारियों से इसके चलते सरकारी खजाने से हुए बिजली और ईंधन के अतिरिक्त खर्च की वसूली करने को भी कहा है।
राज्य के विकास आयुक्त मनोज अग्रवाल ने सभी जिला विकास अधिकारियों को भेजे इस परिपत्र में कहा है कि पंचायत अधिकारी अपने कार्यालय और वाहनों में एसी लगाने के अधिकारी नहीं है। इसलिए 15 दिन के भीतर ऐसे सभी एसी हटा दिये जाने चाहिए। जिन अधिकारियों ने अपने खर्च से एसी लगाये हैं उनसे उस रकम की वसूली होनी चाहिए जो इसकी वजह से अतिरिक्त बिजली अथवा ईंधन खर्च के रूप में सरकारी खजाने से किया गया है।
परिपत्र में ऐसे सभी एसी हटाये जाने के बारे में लिखित सूचना 31 जनवरी तक देने की जिला विकास अधिकारियों को ताकीद की गयी है।
रजनीश
वार्ता
image