Wednesday, Apr 24 2024 | Time 16:17 Hrs(IST)
image
राज्य


बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर के बीच अहमदाबाद होकर चलेंगी तीन विशेष ट्रेनें

अहमदाबाद, 10 जनवरी (वार्ता) पश्चिम रेलवे ने बांद्रा टर्मिनस और बीकानेर के बीच तीन अतिरिक्‍त ट्रेनों को विशेष किराये के साथ गुजरात के अहमदाबाद होकर चलाने का निर्णय लिया गया है।
अहमदाबद मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि नियमित ट्रेनों में अतिरिक्‍त भीड़ तथा यात्रियों की सुविधा के लिए बांद्रा टर्मिनस एवं बीकानेर के बीच तीन अतिरिक्‍त विशेष ट्रेनें विशेष किराये के साथ चलाने का निर्णय लिया गया है।
ट्रेन संख्या 09079 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 12 जनवरी (रविवार) को 13.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09080 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 13 जनवरी (सोमवार) को बीकानेर से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 15.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जंक्शन, पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड जंक्शन, नागौर तथा नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 09081 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से 26 जनवरी (रविवार) को 15.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 16.50 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09082 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन 27 जनवरी (सोमवार) को बीकानेर से 21.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी। इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्बे होंगे। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दोनों दिशाओं में बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, अहमदाबाद, महेसाणा, पालनपुर, आबू रोड, फालना, मारवाड़ जं., पाली मारवाड़, लूनी, जोधपुर, मेड़ता रोड जं., नागौर तथा नोखा स्टेशनों पर ठहरेगी ।
ट्रेन संख्या 09083 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर विशेष ट्रेन बांद्रा टर्मिनस से बुधवार 29 जनवरी को 11.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 11.30 बजे बीकानेर पहुँचेगी। इसी प्रकार ट्रेन संख्या 09084 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस विशेष ट्रेन गुरुवार 30 जनवरी को बीकानेर से 13.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 12.45 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुँचेगी ।
इस ट्रेन में एसी 2 टियर, एसी 3 टियर, शयनयान एवं द्वितीय श्रेणी के सामान्‍य डिब्बे होंगे।
ट्रेन नंबर 09079 के लिए बुकिंग आज से शुरू की गयी है, जबकि ट्रेन नंबर 09081, 09083 के लिए बुकिंग 12 जनवरी से सभी पीआरएस और आईआरसीटीसी वेबसाइट पर खोली जाएगी।
अनिल, उप्रेती
वार्ता
More News
तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश में चक्रवात की स्थिति

तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश में चक्रवात की स्थिति

24 Apr 2024 | 4:10 PM

अमरावती, 24 अप्रैल (वार्ता) तेलंगाना और उससे सटे तटीय आंध्र प्रदेश में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर चक्रवात की स्थिति बनी हुई है। मौसम विभाग ने बुधवार को यहां दैनिक मौसम रिपोर्ट में बताया कि हवा का दबाव तेलंगाना और उससे सटे तटीय आंध्र प्रदेश से लेकर दक्षिण तमिलनाडु तक समुद्र तल से औसतन 0.9 किमी ऊपर है।

see more..
मथुरा में विभीषणों ने कर रखी है प्रत्याशियों की नींद हराम

मथुरा में विभीषणों ने कर रखी है प्रत्याशियों की नींद हराम

24 Apr 2024 | 4:06 PM

मथुरा, 24 अप्रैल (वार्ता) मथुरा लोकसभा चुनाव में त्रिकोणीय संघर्ष में विभीषणों ने प्रत्याशियों की नींद हराम कर रखी है। इस लोकसभा सीट का चुनाव 26 अप्रैल को होना है।

see more..
कांग्रेस का इरादा बहुसंख्यकों को बांट कर अपना उल्लू सीधा करने का: योगी

कांग्रेस का इरादा बहुसंख्यकों को बांट कर अपना उल्लू सीधा करने का: योगी

24 Apr 2024 | 4:04 PM

लखनऊ, 24 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस पर बहुसंख्यक समाज को बांटने का सीधा आरोप लगाते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि इनकी मंशा एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण में डकैती डालने की है।

see more..
image