Wednesday, Apr 24 2024 | Time 15:08 Hrs(IST)
image
राज्य


अहमदाबाद शहर में गंदगी फैलाने वालों पर लगेगा पांच हजार से पांच लाख तक का दंड

अहमदाबाद, 13 जनवरी (वार्ता) स्वच्छ भारत मिशन के तहत हुए स्वच्छता सर्वेक्षण 2019 में देश के छठे सबसे स्वच्छ शहर रहे अहमदाबाद की महानगरपालिका ने शहर में गंदगी फैलाने वालों पर पांच हजार रूपये से लेकर पांच लाख रूपये तक अर्थदंड लगाने का फैसला किया है।
मनपा आयुक्त विजय नेहरा ने आज पत्रकारों को बताया कि शहर में गंदगी फैलाने वाले लोगों और औद्योगिक इकाइयों पर इस तरह का दंड लगाने का फैसला किया गया है।
उन्होंने बताया कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के सिलसिले में केंद्रीय टीम अहमदाबाद आनेवाली है। इस बार जन भागीदारी से स्वच्छता का एक नया खंड तैयार किया गया है।
उन्होंने कहा कि शहर में कचरे से ऊर्जा तैयार करने के दो सयंत्र लगाये जायेंगे जिनमें से एक को इस साल के अंत तक शुरू भी कर दिया जायेगा।
रजनीश
वार्ता
image