Friday, Apr 26 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
image
राज्य


सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करने और सुंदर दिखने की होड़ से सौंदर्य उद्योग की चांदी, तीन साल में दस गुना बढ़ा कारोबार

अहमदाबाद, 19 जनवरी (वार्ता) सोशल मीडिया पर अपनी सेल्फी और अन्य तस्वीरें शेयर करने की बढ़ती प्रवृत्ति तथा अपने बेहतर दिखने की होड़ जैसे कारणों ने देश में सौंदर्य उद्योग को जबरदस्त उछाल दी है और पिछले मात्र 3 ही सालों में इसका कारोबार लगभग दस गुना बढ़ गया है।
इसके आने वाले पांच साल में और दस गुना बढ़ने का अनुमान है।
बाल, नाखून, चेहरे, त्वचा आदि को सुंदर बनाने तथा मोटापा कम करने जैसी बातों से जुड़े इस उद्याेग के एक जाने माने विशेषज्ञ तथा पेशे से चिकित्सक डाक्टर दर्शन तनरेजा ने आज यह जानकारी दी।
उन्होंने यूएनआई से आज कहा कि अधिक से अधिक लोग अब बेहतर से बेहतर दिखना चाहते हैं। इसके लिए वे अत्याधुनिक तकनीक वाले सैलून और वेलनेस सेंटर का उपयोग करने लगे हैँ। अनचाहे बाल निकालने के लिए अब फ्रॉस्ट कूल टेक्नोलॉजी जैसी लेजर आधारित तकनीक का धड़ल्ले से इस्तेमाल कर रहे हैं। युवाआें में कुछ साल पहले तक दाढ़ी मूछें साफ रखने का चलन था पर अब उनमें दाढ़ी रखने और इसे कई तरीकों से संवारने का चलन इतना बढ़ गया हैै कि कई ब्रांड केवल इसी के इर्दगिर्द काम कर रहे हैं। नाखून की सज्जा के भी अनगिनत नये तरीके और तकनीक का अब इस्तेमाल लोग कर रहे हैं। हेयर स्टाइल यानी केश सज्जा को लेकर भी लोगों में काफी सजगता है। लोग अपने आप को बेहतर से बेहतर दिखाना चाहते हैं ताकि सोशल मीडिया पर बात-बात पर शेयर की जाने वाली उनकी तस्वीरें भी लोगों को अच्छी और आकर्षक लगें। देश में युवाओं की बड़ी आबादी ने भी इन बातों को बढ़ावा दिया है।
डा़ तलरेजा ने कहा कि सुंदर दिखने तथा सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरे शेयर करने की होड़ ने सौंदर्य उद्योग को जबरदस्त उछाल दी है। इसके कारोबार में देश भर में पिछले मात्र तीन साल में ही औसतन 10 गुने की वृद्धि हुई है। अकेले गुजरात में इसका आकार इस दौरान लगभग 250 करोड़ से बढ़ कर 2500 करोड़ से भी अधिक का हो गया है। अकेले अहमदबाद शहर में ही यह 300 से 400 करोड़ का हो गया है।
द हैपी लिविंग तथा द हैपी लिविंग इम्पिरिया नाम के दो अत्याधुनिक ब्यूटी सैलून के संस्थापक और निदेशक डा तलरेजा, जो वीएलसीसी से भी लंबे समय तक जुड़े रहे हैं, ने कहा कि आने वाले पांच साल में इसमें और दस गुने की वृद्धि का अनुमान है।
रजनीश
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image