Wednesday, Apr 24 2024 | Time 06:55 Hrs(IST)
image
राज्य


सूरत में 14 मंजिली व्यावसायिक इमारत में लगी भीषण आग बेकाबू

सूरत, 21 जनवरी (वार्ता) गुजरात के सूरत शहर में मंगलवार को एक बहुमंजिली इमारत में लगी भीषण आग को 11 घंटे बीत जाने के बावजूद दमकल कर्मी काबू नहीं कर सके हैं।
मंडलीय अग्निशमन अधिकारी अशोक आर सालुंके बताया कि शहर के कडोदरा इलाके में पूना-कुंभारिया रोड स्थित 14 मंजिली व्यावसायिक इमारत रघुवीर सीलीयम कपडा मार्केट में आग लगने की सूचना सुबह पौने चार बजे मिली। जहां 70 से अधिक अग्निशमन वाहनों के साथ 300 से अधिक दमकल कर्मी आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं।
फिलहाल इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। कुछ देर पहले पहली और दूसरी मंजिल पर फिर से आग की लपटें दिखने लगीं और एसी के कंप्रेसर में विस्फोट होने लगे हैं। दमकल कर्मी कड़ी मशक्कत करते हुए आग को काबू में करने में लगे हुए हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है, पर माना जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट से लगी हो सकती है। आग लगने से करोड़ो रुपये के नुकसान की आशंका है जिसका आकलन बाद में किया जायेगा।
कलेक्टर धवल पटेल, मनपा आयुक्त बंछानिधि पाणि सहित मनपा अधिकारी मौके पर पहुंच कर बचाव कार्य में हर तरह की मदद देने का प्रयास कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस इमारत में गत आठ जनवरी को भी आग लगी थी पर तब उस पर जल्द ही काबू कर लिया गया था।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image