Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:09 Hrs(IST)
image
राज्य


तारकोल की जगह व्हाइट-टॉपिंग तकनीक वाली सड़कें बेहद किफायती और सहूलियत वाली, वाहन ईंधन की खपत में 10 प्रतिशत कमी - सड़क विशेषज्ञ बोंगिरवार

अहमदाबाद, 29 जनवरी (वार्ता) जाने माने सड़क निर्माण विशेषज्ञ तथा केंद्रीय सड़क शोध संस्थान की शोध परिषद के पूर्व अध्यक्ष पी एल बोंगिरवार ने आज कहा कि देश में तारकोल या पूरी तरह कंक्रीट की सड़कों की जगह अधिक से अधिक संख्या में व्हाइट-टाॅपिंग तकनीक यानी कंक्रीट के पैनलों से बने ऊपरी सतह वाली सड़काें का निर्माण होने से गड्ढे पड़ने की समस्या से पूरी तरह निजात के साथ वाहनों में ईंधन की खपत में भी आठ से 10 प्रतिशत की कमी लायी जा सकती है।
इससे दीर्घ अवधि में सड़क निर्माण मद में सरकारी पैसे की भी खासी बचत हो सकती है।
श्री बोंगिरवार ने यहां भारतीय कंक्रीट संस्थान की ओर से आयोजित एक संवाद सत्र के दौरान आज यह बात कही। महाराष्ट्र सरकार के लोक निर्माण विभाग में भी प्रधान सचिव तथा महाराष्ट्र सड़क विकास निगम के पूर्व सयुक्त प्रबंध निदेशक रहे आईआईटी मुंबई के पूर्व छात्र श्री बोंगिरवार ने कहा कि तारकोल से बनी सड़कों में बरसात में अमूमन गड्ढे पड़ जाते हैं। इनकी लगभग हर साल दो साल पर मरम्मत करनी पड़ती है जबकि व्हाइट टॉपिंग तकनीक से बनी सड़को में ऐसा नहीं होता। इनकी मरम्मत भी कम से कम 20 साल बाद करनी पड़ती है। इन्हें बनाने में लागत तारकोल की सड़कों से 30 से 40 प्रतिशत अधिक आती है पर कुल मिला कर दीर्घ अवधि में यह उनसे अधिक किफायती, टिकाऊ और सहूलियत वाली होती हैं। इनकी सतह ऐसी होती है कि कम घर्षण बल के कारण वाहनों में ईंधन की खपत तारकोल की सड़क की तुलना में आठ से 10 प्रतिशत तक कम होती है।
उन्होंने कहा कि लगभग 12 साल पहले इस तकनीक की शुरूआत हुई थी और तब से अब तक यह तकनीकी उन्नति के कारण 10 से 12 प्रतिशत सस्ती भी हो चुकी है। उन्होंने यूएनआई से कहा कि अकेले महाराष्ट्र में इस तकनीक से 1000 किमी सड़क सफलतापूर्वक बन चुकी है।
श्री बोंगिरवार ने कहा कि चूकि सड़क बनाना सरकार का काम होता है इसलिए नयी तकनीक का इस्तेमाल कर सड़के बनाने से लोगों को सहूलियत होगी और सरकार का धन भी बचेगा। रखरखाव का खर्च भी काफी कम होगा।
उन्होंने कहा कि व्हाइट-टॉपिंग तकनीक से हर तरह की सड़के बन सकती हैं। इनसे हाईवे भी अधिक से अधिक बननी चाहिए।
रजनीश
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में लगभग 67 फीसदी मतदान, लगभग 80 फीसदी मतदान के साथ छिंदवाड़ा सबसे आगे

मध्यप्रदेश में लगभग 67 फीसदी मतदान, लगभग 80 फीसदी मतदान के साथ छिंदवाड़ा सबसे आगे

20 Apr 2024 | 11:49 AM

भोपाल, 20 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से 67.08 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया।

see more..
सिंधुदुर्ग में 34.32 लाख रुपये की शराब जब्त, 2 हिरासत में

सिंधुदुर्ग में 34.32 लाख रुपये की शराब जब्त, 2 हिरासत में

20 Apr 2024 | 11:48 AM

कोल्हापुर/सिंधुदुर्ग, 19 अप्रैल (वार्ता) महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग जिले के ओरोस में कोल्हापुर संभाग के राज्य उत्पाद शुल्क विभाग के उड़न दस्ते ने शुक्रवार को एक टेम्पो से पड़ोसी गोवा से अवैध रूप से ले जाई जा रही 34.32 लाख रुपये मूल्य की भारत निर्मित विदेशी शराब जब्त की और इस सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में ले लिया।

see more..
कुलगाम में खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

कुलगाम में खाई में गिरने से दो मजदूरों की मौत

20 Apr 2024 | 11:47 AM

श्रीनगर, 19 अप्रैल (वार्ता) जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में शुक्रवार को खाई में फिसलकर गिरने से कम से कम दो मजदूरों की मौत हो गई और कई को बचा लिया गया।

see more..
राहुल कल मध्यप्रदेश के सतना में करेंगे चुनाव प्रचार

राहुल कल मध्यप्रदेश के सतना में करेंगे चुनाव प्रचार

20 Apr 2024 | 11:47 AM

भोपाल, 20 अप्रैल (वार्ता) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी कल मध्यप्रदेश के सतना में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।

see more..
image