Friday, Mar 29 2024 | Time 15:27 Hrs(IST)
image
राज्य


पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी की पूर्व संध्या स्कूली बच्चों ने दी अनूठे शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि

सूरत, 13 फरवरी (वार्ता) पुलवामा आतंकी हमले की पहली बरसी की पूर्व संध्या पर आज गुजरात के सूरत जिले में बने इसके 40 शहीद सीआरपीएफ जवानों के अपने तरह के एकमात्र स्मारक और शहरी वन पर जाकर आज स्कूली छात्रों ने श्रद्धासुमन अर्पित किये।
यह स्मारक उधना रेलवे स्टेशन के निकट पर्यावरण प्रेमी विरल एस देसाई ने स्थापित किया था।
ज्ञातव्य है कि पिछले साल 14 फरवरी को पुलवामा में जम्मू श्रीनगर राजमार्ग पर आतंकी हमले की यह घटना हुई थी।
उसके बाद श्री देसाई ने शहीदों की याद में रेलवे के सहयोग से यह स्मारक और एक शहरी वन, जिसमें सभी शहीदों के लिए एक एक वृक्ष लगाये गये हैं, को स्थापित किया था। श्री देसाई ने आज कहा कि इसके जरिये लोग पुलवामा के शहीद जवानों को याद रखेंगे। यह आने वाली पीढ़ियों के दिलों में देश भक्ति की भावना को जगाये रखने का काम भी करेगा।
एक निजी स्कूल के 100 बच्चों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जी डी गोयनका स्कूल की प्राचार्य डा़ मौपाली मित्रा ने श्री देसाई की पहल की सराहना की और कहा कि स्कूली छात्रों के अंदर राष्ट्रवाद तथा समाज और पर्यावरण के प्रति जवाबदेही की भावना जगाने के लिए ऐसे स्मारक पर आना बेहद जरूरी है।
रजनीश
वार्ता
More News
किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

किशन रेड्डी को लोस चुनाव में राजग के 370 से 400 सीटें हासिल का भरोसा

29 Mar 2024 | 3:13 PM

हैदराबाद, 29 मार्च (वार्ता) केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की तेलंगाना इकाई के अध्यक्ष जी. किशन रेड्डी ने विश्वास जताया है कि पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के साथ साझीदारी में 370 और 400 सीटें हासिल करेगी।

see more..
image