Thursday, Apr 25 2024 | Time 20:28 Hrs(IST)
image
राज्य


बॉक्सिंग में सौरभ ने जीता कांस्य पदक

भोपाल, 16 मार्च (वार्ता) 15 वें यूथ इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश राज्य बॉक्सिंग अकादमी के खिलाड़ी सौरभ यादव ने भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए देश को कांस्य पदक दिलाया।
विल्नियस, लिथुआनिया में 8 से 15 मार्च तक आयोजित इस प्रतियोगिता में सौरभ ने यह पदक 91 किलोग्राम वजन वर्ग में प्रदर्शन कर प्राप्त किया। दस सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल सौरभ मध्यप्रदेश से एक मात्र खिलाड़ी थे। टूर्नामेंट में सौरभ ने लिथुआनिया के खिलाड़ी को परास्त कर सेमी फाइनल में जगह बनाई। पोलैंड के खिलाड़ी के साथ हुए सेमी फाइनल मुकाबले में सौरभ को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
सौरभ आज संचालक खेल और युवा कल्याण व्ही के सिंह से भेंट की। श्री सिंह ने सौरभ को यूथ इंटरनेशनल बॉक्सिंग टूर्नामेंट में देश को कांस्य पदक दिलाने पर प्रसन्नता व्यक्त की और बधाई देकर प्रोत्साहित किया।
भोपाल के मध्यम वर्गीय परिवार के सौरव डे-बोर्डिंग योजना के अन्तर्गत बॉक्सिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक रोशन लाल के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।
नाग
वार्ता
image