Thursday, Apr 25 2024 | Time 16:28 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में 24 घंटे में एक कोरोना संक्रमित मामला

गांधीनगर, 27 मार्च (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित एक ही नया मामला सामने आया है। जिससे राज्य में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमितों की संख्या बढकर 44 हो गयी।
राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले 12 घंटे में कोरोना से संक्रमित एक भी मामला सामने नहीं आया है। जबकि अब तक कुल 44 मामलों की पुष्टि हुई है। जिनमें सर्वाधिक 15 मामले अहमदाबाद, सात-सात सूरत और गांधीनगर, आठ वडोदरा, पांच राजकोट तथा एक-एक भावनगर और कच्छ के थे। उनमें से 36 विदेश से आये हैं। उनके संपर्क में आने से 16 स्थानीय लोग संक्रमित हुये है। जबकि दो ने देश में ही यात्रा की थी। कोरोना वायरस के संक्रमण से कल तक तीन लोगों की मौत हो गयी थी। उनमें से दो मरीज, 85 साल उम्र की अहमदाबाद की एक महिला जो मानसिक बीमार भी थी और भावनगर के 70 वर्षीय पुरूष जिसे मधुमेय और ह्रदय की बीमारी थी तथा एक अन्य हीरा कारोबार से जुड़े 69 वर्षीय व्यक्ति की सूरत के एक अस्पताल में कोरोना वायरस के संक्रमण से रविवार को मौत हो गयी थी। कोराना से संक्रमित मरीज की मौत का रविवार को पहला मामला आया था। वह रक्तचाप और मधुमेह से पीडित था। कल 11 लोगों के टेस्ट किए गए। सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है।
उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक तीन करोड़ 50 लाख 69 हजार 926 लोगों का सर्वे किया गया। जिसमें से 37 हजार 885 लोगों ने देश में तथा आठ हजार 265 लोगों ने विदेश यात्रा की है। अबतब 118 लोगों में रोग के लक्षण दिखने से उनको सर्वेलंस में रखा गया है। राज्य में 20 हजार 103 लोगों को 14 दिन के लिए क्वारन्टाइन में रखा गया है। उसमें से 575 लोग सरकारी क्वारन्टाइन में और 19 हजार 377 लोगों को घरों में क्वारन्टाइन में रखा गया है। पुलिस ने क्वारन्टाइन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 236 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए है।
अनिल राम
वार्ता
image