Saturday, Apr 20 2024 | Time 07:14 Hrs(IST)
image
राज्य


पार्सल ट्रेनों का परिचालन करेगा पश्चिम रेलवे

अहमदाबाद, 28 मार्च (वार्ता) कोविड 19 के संकट के समय लॉकडाउन के चलते देश में आवश्यक वस्तुओं जैसे मेडिकल उपकरण, खाद्यान्न इत्यादि के छोटे पार्सलों की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पश्चिम रेलवे ने गुजरात के अहमदाबाद तथा अन्य जगहों से टाइम टेबल्ड पार्सल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है।
पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आलोक कंसल की ओर से शनिवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार पार्सल ट्रेनें चलाने के लिए जो पार्टियां इच्छुक हों, वे पार्सल कार्यालयों और मंडल कार्यालयों में अपना इंडेंट रजिस्टर कर सकती हैं। इन पार्सल ट्रेनों का परिचालन वर्तमान नियमों के अनुसार पॉइंट टू पॉईंट किया जायेगा ।
मंडल के जनसंपर्क अधिकारी प्रदीप शर्मा ने आज यूनीवार्ता को बताया कि पश्चिम रेलवे पर जिन रेल मार्गों पर ये पार्सल एक्सप्रेस ट्रेनें चलेंगी, वे हैं : अहमदाबाद से संकरेल, बांद्रा टर्मिनस से लुधियाना,नई दिल्ली, बांद्रा टर्मिनस से मुज्जफरपुर /दरभंगा, कांकरिया से कटक, कांकरिया से जयपुर दिल्ली व चंडीगढ़/लुधियाना और करमबेली से चांगसेरी ( गुवाहाटी) इनमें खाने का तेल, मसाले ,किराने का सामान मिल्क प्रोडक्ट और बिस्किट इत्यादि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त निम्न मार्गों पर संभावित पार्सल कार्गो ट्रेनों के संचालन पर भी विचार चल रहा है, जिन पर वीपी रेक के लिए इंडेंट पाइपलाइन में हैं : दहानु रोड से बाड़ी ब्राह्मण, कांकरिया से संकरेल और कांकरिया से न्यू जलपाईगुडी। संभावित मार्ग जिन पर इनट्रेनों के लिए एक्सप्रेशन आफ इंट्रेस्ट कॉल किए जा सकते हैं : कांकरिया से आगरा,कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, कांकरिया से जयपुर, दिल्ली, चंडीगढ़ , लुधियाना, करमबेली से न्यू जलपाईगुडी, आज़रा चांगसिरी और दहानुरोड से धूपगुडी। यदि स्थानीय प्रशासन ओरिजीनेटिंग व टर्मिनेटिंग स्टेशनों के लिए लोकल ट्रकों व लेबर मूवमेंट के लिए अनुमति देता है तो उपरोक्त संभावित मार्ग हैं जिन पर विचार किया जा रहा है। इस संबंध में व्यापारियों के साथ चर्चा प्रगति पर है। पश्चिम रेल प्रशासन सभी से अपील करता है कि आइए कोरोना (कोविद 19) के ख़िलाफ इस जंग में हम सब मिलकर मुक़ाबला करें।
अनिल,संतोष
वार्ता
More News
त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

त्रिपुरा में 81 प्रतिशत मतदान, विपक्ष ने जताई गड़बड़ी की आशंका

19 Apr 2024 | 11:41 PM

अगरतला, 19 अप्रैल (वार्ता) त्रिपुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 1,685 मतदान केंद्रों पर अनुमानित 81 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

see more..
सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

सिक्किम में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ चुनाव, शाम 7 बजे तक 68 प्रतिशत से अधिक मतदान

19 Apr 2024 | 11:38 PM

गंगटोक, 19 अप्रैल(वार्ता) सिक्किम की 32 विधानसभा सीटों और एक मात्र लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को हुये मतदान में 68.06 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

see more..
image