Thursday, Mar 28 2024 | Time 22:34 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़कर 73 हुए

गांधीनगर 31 मार्च (वार्ता) गुजरात में कोरोना वायरस (कोविड-19) के तीन नए मामले सामने आने के बाद मंगलवार को इससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73 हो गई है।
राज्य की स्वास्थ्य सचिव सह आयुक्त जयंती रवि ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 73 कोरोना पॉजिटिव मामले हैं जबकि कल तक छह लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अस्पताल में भर्ती 67 लोगों में से ठीक होने के बाद पांच को छुट्टी दे दी गयी जबकि दो वेन्टिलेटर पर हैं और 60 की हालत स्थिर है।
उन्होंने बताया कि संक्रमितों में से 32 लोगों ने विदेश और चार ने देश में यात्रा की है जबकि 37 स्थानीय हैं। आज कोरोना से संक्रमित तीन नये मामले सामने आये हैं। नए तीन मामलों में स्थानीय दो अहमदाबाद में और एक राजकोट में हैं। अहमदाबाद में सर्वाधिक 25 मामले, राजकोट में दस, गांधीनगर, वडोदरा और सूरत में नौ-नौ, भावनगर में छह, गिर-सोमनाथ में दो तथा पोरबंदर, महेसाणा और कच्छ में एक-एक हैं।
राज्य में 19 हजार 26 लोगों को क्वारन्टीन में रखा गया है। उसमें से 741 लोग सरकारी क्वारन्टीन में और 18 हजार 78 लोगों को घरों में और 207 लोगों को निजी क्वारन्टीन में रखा गया है। पुलिस ने क्वारन्टीन के निर्देशों का उल्लंघन करने वाले 236 लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए हैं। अब तक कुल एक हजार 396 लोगों के टेस्ट किए गये। जिसमें 1322 नेगेटिव, 73 पॉजिटिव और एक की रिपोर्ट आनी बाकी है। राज्य में अब तक छह करोड़ 15 लाख 86 हजार 860 लोगों का सर्वे किया गया, उनमें से 76 हजार 101 लोगों ने देश में तथा 17 हजार 665 लोगों ने विदेश में यात्रा की हैं। विदेश से आए लोगों में 251 चिन्हित हैं।
अनिल, रवि
वार्ता
More News
कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा प्रधानमंत्री पर की गई टिप्पणी के खिलाफ चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: धनखड़

28 Mar 2024 | 10:02 PM

जयपुर, 28 मार्च (वार्ता ) राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनाव प्रबंधन समिति के सह-संयोजक एवं विराटनगर विधायक कुलदीप धनखड़ ने अजमेर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामचंद्र चौधरी द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि इसके खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई जाएगी।

see more..
image