Friday, Apr 26 2024 | Time 04:18 Hrs(IST)
image
राज्य


राजकोट से चार पार्सल स्पेशल ट्रेनों का परिचालन

राजकोट,14 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे में गुजरात के राजकोट मंडल से ओखा-बांद्रा, राजकोट-कोयम्बटूर, ओखा-गुवाहाटी और पोरबंदर-शालीमार के मार्ग पर चार पार्सल स्पेशल ट्रेनों की 55 फेरों का परिचालन किया जाएगा।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रवीन्द्र श्रीवास्तव ने गुरुवार को बताया कि लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन्न भागों में दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, मेडिकल सामान, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए 15 मई से तीन जून तक राजकोट मंडल से ओखा-बांद्रा, राजकोट-कोयम्बटूर, ओखा-गुवाहाटी और पोरबंदर-शालीमार के मार्ग पर चार पार्सल स्पेशल ट्रेनों की 55 फेरे होंगे।
ओखा-बांद्रा टर्मिनस के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन के 15 फेरे, ट्रेन संख्या 00921 बांद्रा टर्मिनस-ओखा पार्सल स्पेशल ट्रेन बांद्रा से 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 मई को रात 21.30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन राजकोट सुबह 09.30 बजे और ओखा दोपहर में 14.00 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 00922 ओखा-बांद्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल ट्रेन ओखा से 19, 21, 23, 25, 27, 29 और 31 मई को दोपहर में 13.30 बजे रवाना होकर उसी दिन राजकोट शाम को 17.40 बजे पहुंचेगी और बांद्रा टर्मिनस दूसरे दिन सुबह 05.55 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में वापी, वलसाड, सूरत, अंकलेश्वर, भरूच, वडोदरा, आणन्द, अहमदाबाद, वीरमगाम, राजकोट और जामनगर स्टेशनों पर रुकेगी।
राजकोट-कोयम्बटूर के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन के आठ फेरे: ट्रेन संख्या 00926 राजकोट-कोयम्बटूर पार्सल स्पेशल ट्रेन राजकोट से 19, 23, 27 और 31 मई को शाम को 17.30 बजे रवाना होकर कोइम्बतूर तीसरे दिन दोपहर में 14.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 00927 कोइम्बतूर-राजकोट पार्सल स्पेशल ट्रेन कोइम्बतूर से 22, 26, 30 मई और तीन जून को सुबह 04.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन राजकोट मध्य रात्रि में 00.25 बजे बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में अहमदाबाद, आणन्द, वड़ोदरा, भरूच, अंकलेश्वर, सूरत, वसई रोड, पनवेल, पुणे, दौंड, सोलापुर, वाडी, सिकंदराबाद, धर्मावरम, कृष्णराजपुरम और इरोड स्टेशनों पर रुकेगी। रोजकोट से चलने वाली 00926 राजकोट - कोईम्बतूर पार्सल स्पेशियल ट्रेन सुरेन्दनगर स्टेशन पर भी रुकेगी और 00927 कोइम्बतूर-राजकोट पार्सल स्पेशल ट्रेन तिरुप्पूर और सेलम स्टेशन पर भी रुकेगी।
ओखा-गुवाहाटी के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन के 16 फेरे: ट्रेन संख्या 00949 ओखा-गुवाहाटी पार्सल स्पेशल ट्रेन ओखा से 15, 17, 19, 21 23, 27 और 31 मई को ओखा से सुबह 07.15 बजे रवाना होकर होकर राजकोट उसी दिन सुबह 11.30 बजे, और तीसरे दिन शाम को 17.00 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 00950 गुवाहाटी-ओखा पार्सल स्पेशल ट्रेन 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 मई और एक जून को गुवाहाटी से शाम को 16.00 बजे रवाना होकर तीसरे दिन राजकोट रात को 20.45 बजे और ओखा मध्य रात्री में 01.10 बजे पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, आणन्द, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाईमाधोपुर, बयाना, आगरा फोर्ट, टुंडला, कानपुर, लखनऊ, वाराणसी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, पटना, मुजफ्फरपुर जंक्शन, कटिहार, न्यू बोंगाईगाओं, और चंगसारी स्टेशनों पर रुकेगी।
पोरबंदर-शालीमार के बीच पार्सल स्पेशल ट्रेन के 16 फेरे: ट्रेन संख्या 00913 पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 16, 18, 20, 22, 24, 26 28, और 30 मई को सुबह 08.00 बजे रवाना होकर राजकोट उसी दिन दोपहर में 12.10 बजे पहुंचेगी और शालीमार तीसरे दिन सुबह 03.30 बजे पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन संख्या 00914 शालीमार-पोरबंदर पार्सल स्पेशल ट्रेन शालीमार से 18, 20, 22, 24, 26, 28, 30 मई और एक जून को रात में 22.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन दोपहर में 13.30 बजे राजकोट और शाम को 18.25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, आणन्द, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बड़नेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुखडा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image