Tuesday, Apr 23 2024 | Time 14:39 Hrs(IST)
image
राज्य


लिंकन फार्मा के संयंत्र को मिला यूरोपिय संघ का जीएमपी प्रमाणन

अहमदाबाद, 19 मई (वार्ता) गुजरात आधारित अग्रणी दवा निर्माता कंपनी लिंकन फार्मास्यूटिकल्स ने आज कहा कि इसके यहां खात्रज स्थित संयंत्र को यूरोपियन यूनियन जीएमपी प्रमाणन मिल गया है और इससे इसे अपने निर्यात को वर्तमान के लगभग 60 देशों से बढ़ा कर 90 से अधिक देशों तक ले जाने में मदद मिलेगी।
कंपनी के प्रबंध निदेशक महेन्द्र पटेल ने बताया इस प्रमाणन से इसके उत्पादों को यूरोपीय संघ के सभी 27 देशों के बाजारों में उतारने की अनुमति मिलेगी। मधुमेह नियंत्रक, मलेरिया रोधी, त्वचा रोग, गैस्ट्रो, स्त्री रोगों, सक्रमण रोधी तथा दर्द निवारण समेत 15 क्षेत्रों में 300 से ज्यादा दवाएं बनाने वाली यह कंपनी धीरे धीरे अपने उत्पाद के पोर्टफोलियो में भी विस्तार करेगी।
उन्होंने बताया कि कंपनी का निर्यात पिछले एक दशक में कुल बिक्री के 11 प्रतिशत से बढ़कर अब 61 प्रतिशत हो गया है। वित्तीय वर्ष 2019-20 में कुल निर्यात पिछले साल की तुलना में 15 प्रतिशत बढ़ कर 227 करोड़ रहा था।
रजनीश
वार्ता
image