Thursday, Apr 25 2024 | Time 05:02 Hrs(IST)
image
राज्य


पश्चिम रेलवे से आठ पार्सल विशेष ट्रेनें रवाना

अहमदाबाद, 20 मई (वार्ता) पश्चिम रेलवे से देश के विभिन्न हिस्सों के लिए दूध की एक रेक सहित आठ पार्सल विशेष ट्रेनें रवाना हुई हैं।
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी रविन्द्र भाकर ने बुधवार को बताया कि 19 मई को देश के विभिन्न हिस्सों के लिए प.रे. से दूध की एक रेक सहित कुल आठ पार्सल विशेष ट्रेनें रवाना हुईं जिनमें ओखा-गुवाहाटी, दादर-भुज, बांद्रा टर्मिनस-ओखा, ओखा-बांद्रा टर्मिनस, राजकोट-कोयम्बटूर, मुंबई सेंट्रल-फिरोजपुर और पालनपुर-सालचपरा स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। एक दूध की रेक पालनपुर से हिंद टर्मिनल तक चलाई गयी।
पार्सल विशेष गाड़ियों के अलावा 22 मार्च से 18 मई तक माल गाड़ियों के कुल 4089 रेकों का उपयोग 8.08 मिलियन टन आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए किया गया है। इसके अलावा 8160 मालगाड़ियों को अन्य क्षेत्रीय रेलों के साथ जोड़ा गया।
अनिल, यामिनी
वार्ता
image