Thursday, Apr 25 2024 | Time 15:39 Hrs(IST)
image
राज्य


24 और मौते, 371 नये संक्रमितों के साथ कुल मामले 13 हजार के करीब, अब तक 773 मरे

गांधीनगर, 21 मई (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 24 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 773 हो गया है तथा इसके 371 नये मामले सामने आने से अब तक के मामलों की कुल संख्या भी 13 हजार के करीब पहुंच गयी है।
पिछले नौ दिनों में क्रमश: 30, 25, 35, 34, 19, 20, 20, 29, 24 मौतें हुई थी और नये मामलों की संख्या क्रमश: 398, 395, 366, 391, 348, 340, 324, 364, 362 रही थी।
आज 17 मौतें अहमदाबाद में, तीन वडोदरा में और एक-एक सूरत, आणंद, खेड़ा और महेसाणा जिले में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग की विज्ञप्ति के अनुसार अब तक हुई कुल मौतों की संख्या अब बढ़ कर 773 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 12910 पर पहुंच गया है।
पिछले 24 घंटे में 269 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है जिनमें से 200 अहमदाबाद, 7 वडोदरा और 40 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ कर 5488 हो गयी है। इस तरह अब केवल 6649 लोग ही बीमार हैं जिनमें से 52 जीवनरक्षक प्रणाली यानी वेंटिलेटर पर हैं। 10 दिनों से केंद्र सरकार के नये नियमों के अनुरूप भी लोगों को अस्पताल से छुट्टी देकर होम क्वारंटीन मे भेजा जा रहा है। इसमें बिना लक्षण वाले ऐसे संक्रमित हैं जिन्हें लगातार तीन दिन तक बुखार नहीं आया हो। फिलहाल कुल 496730 लोग क्वारंटीन में हैं। अब तक कुल 166151 जांच की गयी है।
रजनीश
जारी वार्ता
More News
अखिलेश और सुब्रत ने नामांकन कर किया जीत का दावा

अखिलेश और सुब्रत ने नामांकन कर किया जीत का दावा

25 Apr 2024 | 3:26 PM

कन्नौज, 25 अप्रैल (वार्ता) इत्र नगरी के रूप में विश्व विख्यात कन्नौज संसदीय सीट से गुरुवार को समाजवादी पार्टी(सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के मौजूदा सांसद और प्रत्याशी सुब्रत पाठक ने अलग अलग अपना पर्चा दाखिल कर अपनी जीत का दावा किया।

see more..
image