Friday, Apr 19 2024 | Time 20:08 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना गुजरात मामले दो अंतिम गांधीनगर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 327 वडोदरा के 37 और सूरत के 77 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
सर्वाधिक 15952 मामले और 1139 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 11500 हजार से अधिक लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 2413 मामले, 93 मौतें तथा 15 सौ से अधिक स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 1431 मामले, 43 मौतें और लगभग नौ सौ स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में गांधीनगर में 21, पंचमहाल में 13, आणंद ,भावनगर, अरावल्ली में 12-12, पाटन में 9, महेसाणा, बनासकांठा में आठ-आठ, कच्छ, राजकोट, साबरकांठा, खेड़ा, भरूच में पांच-पांच, जामनगर, वलसाड, सुरेन्द्रनगर में तीन-तीन, पोरबंदर, महीसागर, बोटाद, अमरेली में दो-दो तथा जूनागढ़, नवसारी, मोरबी और अन्य राज्य में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
रजनीश
वार्ता
More News
मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

मध्यप्रदेश में मतदान समाप्त, औसतन लगभग 70 प्रतिशत लोगों ने डाले वोट

19 Apr 2024 | 7:57 PM

भोपाल, 19 अप्रैल (वार्ता) लोकसभा चुनाव के पहले चरण में मध्यप्रदेश में आज छह संसदीय सीटों के लिए मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया और कुल एक करोड़ 13 लाख से अधिक मतदाताओं में से लगभग सत्तर प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का उपयोग किया। यह आकड़ा अभी और बढ़ने के आसार हैं।

see more..
image