Tuesday, Apr 16 2024 | Time 13:27 Hrs(IST)
image
राज्य


भावनगर से पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 18 फेरों का किया जाएगा परिचालन

भावनगर,12 जून (वार्ता) लॉकडाउन के दौरान देश के विभिन भागों में दवाइयां, चिकित्सा उपकरण, मेडिकल सामान, खाद्य पदार्थ आदि आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति के लिए मांग के अनुसार दिनों में परिवर्तन करते हुए 13 जून से लेकर एक जुलाई तक भावनगर मंडल से पोरबंदर-शालीमार मार्ग पर पार्सल स्पेशल ट्रेनों के 18 फेरों का परिचालन किया जाएगा।
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक वी. के. टेलर ने शुक्रवार को बताया कि ट्रेन संख्या 00913 पोरबंदर-शालीमार पार्सल स्पेशल ट्रेन पोरबंदर से 13, 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27 और 29 जून को सुबह 08.00 बजे रवाना होकर शालीमार तीसरे दिन सुबह 03.30 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 00914 शालीमार-पोरबंदर पार्सल स्पेशल ट्रेन शालीमार से 15, 17, 19, 21, 23, 25, 27, 29 जून और एक जुलाई को रात में 22.50 बजे रवाना होकर तीसरे दिन शाम को 18.25 बजे पोरबंदर पहुंचेगी।
यह ट्रेन दोनों दिशाओं में जामनगर, राजकोट, सुरेन्द्रनगर, अहमदाबाद, आणन्द, वडोदरा, सूरत, नंदुरबार, भुसावल, अकोला, बडनेरा, नागपुर, दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, झारसुगुडा जंक्शन, राउरकेला, चक्रधरपुर, टाटा नगर और खड़गपुर स्टेशनों पर रुकेगी।
अनिल.श्रवण
वार्ता
image