Thursday, Apr 25 2024 | Time 03:59 Hrs(IST)
image
राज्य


29 और मरे, कुल मामलों की संख्या 23590

गांधीनगर, 14 जून (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 29 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1478 हो गया है तथा इसके 511 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 23590 पर पहुंच गयी है।
आज 22 मौतें अहमदाबाद में, चार सूरत तथा एक-एक अरावल्ली, महेसाणा और पंचमहाल में हुई हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में 442 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। इनमें से 224 अहमदाबाद, 66 वडोदरा और 99 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 16333 हो गयी है। इस तरह अब सक्रिय मामले 5779 हैं जिनमें से 66 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 288565 लोगों की जांच की गयी है जबकि 208666 लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
image