Saturday, Apr 20 2024 | Time 14:20 Hrs(IST)
image
राज्य


27 और मौतें, कुल मामलों की संख्या 25 हजार के पार, 17438 को मिल चुकी है अस्पताल से छुट्टी

गांधीनगर, 17 जून (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 27 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1561 हो गया है तथा इसके 520 नये मामले सामने आये हैं जिससे संक्रमितों की कुल संख्या 25148 पर पहुंच गयी है।
अकेले अहमदाबाद शहर में ही 17619 मामले सामने आये हैं और 1253 मौतें हुई हैं।
आज 22 मौतें अहमदाबाद में, दो वडोदरा तथा एक-एक गांधीनगर, आणंद और भरूच में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में 348 लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है। इनमें से 233 अहमदाबाद, 24 वडोदरा और 64 सूरत के हैं। इसके साथ ही अब तक स्वस्थ्य हुए संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 17438 हो गयी है। इस तरह अब सक्रिय मामले 6149 हैं जिनमें से 69 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 302671 लोगों की जांच की गयी है जबकि 218142 लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
More News
केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ  निलंबित

केरल में मतदान अधिकारी, बीएलओ निलंबित

20 Apr 2024 | 2:02 PM

कन्नूर, 20 अप्रैल (वार्ता) केरल में कन्नूर के जिला कलेक्टर एवं चुनाव अधिकारी अरुण के विजयन ने मतदान प्रक्रिया के दौरान कन्नूर संसदीय क्षेत्र के बूथ 70 में एक मतदाता को प्रतिरुपित करने की शिकायत पर शनिवार को एक मतदान अधिकारी और बूथ स्तर अधिकारी (बीएलओ) को निलंबित कर दिया।

see more..
image