Thursday, Mar 28 2024 | Time 17:46 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना गुजरात मामले दो अंतिम गांधीनगर

सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज के नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 273 वडोदरा के 41 और सूरत के 176 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। पिछले कुछ दिनों से सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
सर्वाधिक 18827 मामले और 1332 मौतें अहमदाबाद में दर्ज की गयी हैं जहां 13612 लोगों को अस्पताल से छुट्टी भी मिली है। सूरत में 3199 मामले, 123 मौतें तथा 2339 स्वस्थ हुए हैं। वडोदरा में 1814 मामले, 47 मौतें और 1221 स्वस्थ हुए हैं। ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अन्य स्थानों में गांधीनगर में 23, पंचमहाल, अरावल्ली में 15-15, भावनगर, आणंद में 13-13, पाटन में 10, महेसाणा 11, बनासकांठा में आठ, साबरकांठा सात, भरूच में छह, कच्छ, राजकोट, खेड़ा, में पांच-पांच, अमरेली, सुरेन्द्रनगर में चार-चार, जामनगर, वलसाड, में तीन-तीन, पोरबंदर, महीसागर, बोटाद, छोटा उदेपुर में दो-दो तथा जूनागढ़, नवसारी, मोरबी और अन्य राज्य में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
रजनीश
वार्ता
image