Friday, Apr 26 2024 | Time 04:05 Hrs(IST)
image
राज्य


गुजरात में कोरोना संक्रमण के 626 नये मामले, 19 और मौतें

गांधीनगर,29 जून (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु संक्रमण से 19 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1828 हो गया है तथा इसके 626 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिहाज से सर्वाधिक हैं और इसके साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या 32023 पर पहुंच गयी है।
इस दौरान 440 लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 23248 हो चुका है। पिछले कुछ समय में ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट और मामलों की संख्या दोगुणी होने की दर भी काफी बेहतर हुई है।
सरकारी आंकड़ों के अनुसार आज नौ मौतें अहमदाबाद, चार सूरत, सुरेन्द्रनगर दो तथा एक-एक बनासकांठा, राजकोट, खेडा और अमरेली में हुई हैं और नये मामलों में सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद के 236 वडोदरा के 50 और सूरत के 206 हैं। राज्य के सभी 33 जिले कोरोना प्रभावित हैं। पिछले कुछ दिनों से सूरत में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 171 अहमदाबाद, 26 वडोदरा और 187 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 6947 हैं जिनमें से 63 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 367739 लोगों की जांच की गयी है जबकि 239759 लोग क्वारंटीन में हैं।
ज्ञातव्य है कि राज्य में पहले दो मामले 19 मार्च को राजकोट और सूरत में मिले थे। पहली मौत सूरत में 22 मार्च को दर्ज हुई थी।
अनिल.श्रवण
वार्ता
More News
जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

जम्मू-कश्मीर में विकास के लिए लोग मुझे चाहते हैं-आजाद

25 Apr 2024 | 11:55 PM

श्रीनगर, 25 अप्रैल (वार्ता) जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी (डीपीएपी) के अध्यक्ष गुलाम नबी आजाद ने कहा कि लोग उन्हें संसद में रहने के बजाय प्रदेश में विकास के लिए चाहते हैं।

see more..
मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

मान किसानों के जख्मों पर नमक छिड़क रहे: बादल

25 Apr 2024 | 11:51 PM

मलोट, मुक्तसर 25 अप्रैल (वार्ता) शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने गुरुवार कहा है कि किसानों को मुआवजा देने से इन्कार करने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान उनकी कड़ी मेहनत से उगायी गयी गेंहू की फसल को नहीं उठाकर उनके जख्मों पर नमक छिड़क रहे हैं, क्योंकि इसके परिणामस्वरूप मंडियां पूरी तरह से जाम हो गयी हैं।

see more..
image