Thursday, Apr 25 2024 | Time 18:10 Hrs(IST)
image
राज्य


तटरक्षक दल ने गुजरात के निकट टापू से बरामद किये और चरस, अब तक हो चुकी है 18 करोड़ के मादक पदार्थ की बरामदगी

अहमदाबाद, 04 जुलाई (वार्ता) भारतीय तटरक्षक दल (कोस्ट गार्ड) ने गुजरात के कच्छ जिले के जखौ के निकट अरब सागर में स्थित कदियारी टापू से चरस के 24 पैकेट बरामद किये हैं जिनकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में 36 लाख रूपये आंकी गयी है।
गत 20 मई से अब तक कच्छ जिले में तटवर्ती क्षेत्रों से रहस्यमय ढंग से लावारिस चरस पैकेटों के मिलने का सिलसिला जारी है। तटरक्षक दल, पुलिस तथा अन्य सरकारी एजेंसियों ने अब तक इसके 1200 पैकेट (कीमत 18 करोड़ रूपये) जब्त किये हैं।
पुलिस ने अाज बताया कि नवीनतम घटना में तटरक्षक बल ने कल गश्त के दौरान कदियारी बेट अथवा टापू के तट से चरस के 36 पैकेट बरामद किये थे। समझा जाता है कि ये चरस पाकिस्तान तथा ईरान के मादक पदार्थ के तस्करों ने संभवत: पकड़े जाने के डर से समुद्र में फेंके थे। पूरे मामले की विस्तृत पड़ताल जारी है।
रजनीश
वार्ता
image