Saturday, Apr 20 2024 | Time 12:58 Hrs(IST)
image
राज्य


कोरोना संक्रमण को नियंत्रित रखने राज्य सरकार का पूरा ध्यान सूरत परः मुख्यमंत्री

सूरत, 04 जुलाई (वार्ता) मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने राज्य में कोरोना का नया हॉटस्पॉट बन कर उभरे दक्षिणी महानगर तथा हीरा और कपड़ा उद्योगों के विश्वविख्यात केंद्र सूरत का आज दौरा किया और कहा कि शहर में बढ़ रहे कोरोना वायरस संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने सूरत शहर पर पूरा ध्यान केंद्रित किया है।
श्री रूपाणी ने आज सुबह उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल के साथ दुनिया भर में हीरानगरी अथवा डायमंड सिटी के रूप में मशहूर इस शहर में पहुंच कर जिला और शहर प्रशासन के अधिकारियों, स्वास्थ्य सेवा से जुड़े चिकित्सकों, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के प्रतिनिधियों और जिले के सांसद एवं विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें आयोजित कर स्थिति की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से सूरत शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सरकार ने और भी गहन व्यवस्था कर स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव सहित चार वरिष्ठ सचिवों को सूरत में कैंप कर स्थिति पर काबू पाने का प्रयास किया है। राज्य सरकार रोजाना शाम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सूरत में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी प्राप्त कर रही है और विश्लेषण के बाद समुचित दिशा-निर्देश भी दे रही है।
उन्होंने कहा कि सूरत शहर में निर्माणाधीन 800 बिस्तरों वाले किडनी हॉस्पिटल और 600 बिस्तरों के स्टेम सेल हॉस्पिटल को शीघ्रता से कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में कार्यरत करने को राज्य सरकार 100 करोड़ रुपए देगी। स्टेम सेल हॉस्पिटल को आगामी 8 से 10 दिनों में और किडनी हॉस्पिटल को 1 महीने में तेजी से कार्यरत करने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के निर्देश दिए गये हैं।
मुख्यमंत्री ने सूरत के लिए अतिरिक्त 200 वेंटिलेटर आवंटित करने की घोषणा करते हुए कहा कि कल शाम तक ये शहर में पहुंच जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सूरत में विशेषकर हीरा और कपड़ा उद्योगों के कारण कोरोना मामलों की संख्या में इजाफा हुआ है, ऐसे में इसकी रोकथाम के उपाय के रूप में सामाजिक दूरी सहित अन्य नियमों का सख्ती से पालन करने वाले उद्योगों को ही सरकार काम चालू रखने की इजाजत देगी। इस संदर्भ में हीरा और टेक्सटाइल क्षेत्र के अग्रणियों के साथ राज्य के स्वास्थ्य मंत्री और जिला प्रशासन के अधिकारी बैठक कर उचित निर्णय लेंगे। हालांकि नियमों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने को सरकार प्रतिबद्ध है और रहेगी।
रजनीश
जारी वार्ता
More News
अमृतसर में आधा किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद

अमृतसर में आधा किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद

20 Apr 2024 | 12:31 PM

जालंधर 20 अप्रैल (वार्ता) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पंजाब के अमृतसर जिले में आधा किलो हेरोइन और एक ड्रोन बरामद किया है।

see more..
राजस्थान में लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में गत चुनाव से 6.15 प्रतिशत की कमी

राजस्थान में लोकसभा चुनाव में प्रथम चरण के मतदान में गत चुनाव से 6.15 प्रतिशत की कमी

20 Apr 2024 | 12:14 PM

जयपुर 20 अप्रैल (वार्ता) राजस्थान में लोकसभा आम चुनाव-2024 के प्रथम चरण के मतदान में गत चुनाव 2019 के मुकाबले 6.15 प्रतिशत की कमी आई हैं।

see more..
image