Thursday, Apr 18 2024 | Time 16:07 Hrs(IST)
image
राज्य


18 और मौतें, लगातार पांचवें दिन नये मामलों का नया रिकार्ड, कुल संक्रमितों की संख्या 36 हजार के पार

गांधीनगर, 05 जुलाई (वार्ता) गुजरात में पिछले 24 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से 18 और लोगों की मृत्यु हो गयी जिससे अब तक की कुल मौतों का आंकड़ा 1945 हो गया है तथा इसके 725 नये मामले सामने आये हैं, जो अब तक किसी एक दिन के लिए सर्वाधिक हैं और इससे संक्रमितों की कुल संख्या 36125 पर पहुंच गयी है।
इससे पहले कल 712, परसों 687 परसो और उसके पहले के दो दिनों में क्रमश: 681 और 675 नये मामलों का सर्वाधिक आंकड़ा सामने आया था और आज लगातार पांचवें दिन इसमें बढ़ोत्तरी ही दर्ज की गयी है। आज नये मामलों के मामले में हीरा एवं कपड़ा उद्योग के विश्वविख्यात केंद्र सूरत ने लगातार दूसरी बार और कुल मिला कर चौथी बार सर्वाधिक प्रभावित अहमदाबाद को पीछे छोड़ दिया। इससे पहले तीन बार सूरत ने अहमदाबाद को पीछे छोड़ा था। पिछले कुछ दिनों से इस दक्षिणी जिले में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं जबकि अहमदाबाद में इनकी संख्या कुछ कम हो रही है।
पिछले 24 घंटे में 486 और लोगों के ठीक होने से अस्पतालों से अब तक छुट्टी पाने वालों का आंकड़ा बढ़ कर 25900 हो चुका है।
आज 9 मौतें अहमदाबाद, छह सूरत और एक-एक गांधीनगर, जामनगर और खेड़ा में हुई है।
स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार राज्य मे पिछले 24 घंटे में जिन लोगों को अस्पतालों से छुट्टी दी गयी है उनमें से 216 अहमदाबाद, 53 वडोदरा और 106 सूरत के हैं। अब सक्रिय मामले 8278 हैं जिनमें से 72 वेंटिलेटर यानी जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।
अब तक कुल 412124 लोगों की जांच की गयी है जबकि 268170 लोग क्वारंटीन में हैं।
रजनीश
जारी वार्ता
image